A message of awareness on World AIDS Day: ‘रेज़ – आशा की एक किरण’ व पॉज़िटिव युवा नेटवर्क द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

A message of awareness on World AIDS Day: ‘रेज़ – आशा की एक किरण’ व पॉज़िटिव युवा नेटवर्क द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Ananya soch: A message of awareness on World AIDS Day

अनन्य सोच। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जवाहर सर्किल पर एक प्रभावी और जनसहभागिता आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस आयोजन में एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े 400 से अधिक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम का उद्देश्य एचआईवी और एड्स से जुड़े मिथकों को दूर कर समाज में जागरूकता, संवेदनशीलता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देना रहा. 

यह कार्यक्रम ‘रेज़ – आशा की एक किरण’ एनजीओ—जो पिछले 15 वर्षों से राजस्थान में एचआईवी पॉज़िटिव बच्चों के लिए कार्यरत है— तथा ‘पॉज़िटिव युवा नेटवर्क’, जो हाशिए पर रहने वाले युवाओं के लिए सामुदायिक संगठन के रूप में सेवाएं दे रहा है, के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया. इस पहल को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का सहयोग प्राप्त हुआ. 

कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जावान ज़ुम्बा सत्र से हुई, जिसके बाद लाइव संगीत, इंटरैक्टिव क्विज़ और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी से जुड़े भ्रांतियों, मानसिक स्वास्थ्य और भेदभाव जैसे अहम मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. युवाओं ने स्लोगन और बैनर्स के साथ जागरूकता रैली निकालकर समाज से तथ्यों पर आधारित सोच अपनाने की अपील की. 

रेज़ – आशा की एक किरण के सह-संस्थापक एवं सचिव श्री गुरिंदर वीरक ने कहा कि यह पहल इस भावना से शुरू हुई थी कि कोई भी एचआईवी पॉज़िटिव युवा अकेला महसूस न करे. आज युवाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता इस बदलाव के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि जागरूकता डर को दूर करती है और संवेदनशीलता भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है.