बुध 12 को होंगे उदय,बनेगा बुद्धादित्य योग
Ananya soch: Buddhaditya Yoga
अनन्य सोच। बुध इस समय मंगलदेव की राशि वृश्चिक में विराजमान होकर अस्त अवस्था में है. बुधदेव अभी अस्त अवस्था में रहेंगे. इसके बाद 12 दिसंबर को सुबह सवा छह बजे उदित हो जाएंगे. बुध के उदय होने पर कुछ राशि वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध दोनों ही ग्रहों का विशेष महत्व होता है. ज्योतिष में सूर्य को जहां राजा का दर्जा हासिल हो तो वहीं बुध को राजकुमार का। सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य नाम का राजयोग बनता है। बुध सूर्य के नजदीक रहने वाले ग्रह हैं और एक निश्चित अंश पर होने से अक्सर अस्त रहते हैं. ज्योतिष में बुध को बुद्धि, वाणी, तर्क-वितर्क, गणित और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. बुद्धि और व्यापार के कारक ग्रह जब भी एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन या फिर चाल में बदलाव करते हैं तो इसका व्यापक असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है.
इन राशियों को मिलेगा लाभ:
तुला राशि:
वाणी और तर्कशास्त्र के कारक ग्रह बुध आपकी राशि में दूसरे यानी धन भाव में उदित होंगे. तुला राशि में बुध का उदय होना बहुत ही लाभकारी साबित होगा. दूसरे भाव में बुध के उदय होने से आपके धन संचय में इजाफा और परिवार में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. इस तरह से कार्यों में सफलता और अधूरे पड़े कामों में तेजी आएगी. कई जगहों से धन के आने का मार्ग प्रशस्थ होगा. बौद्धिक क्षमता में विकास और वृद्धि के योग हैं. जो लोग व्यापार में हैं वे अच्छा खासा धन कमा सकते हैं. इस दौरान व्यापार के लिए बनाई गई योजनाएं कारगर साबित होंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन की बचत अच्छी रहेगी.
सिंह राशि:
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का उदय चौथे भाव में होगा. कुंडली का चौथे भाव से माता के साथ मधुर संबंध, सुख-सुविधा, वाहन, प्रॉपर्टी, जमीन-जायदाद और शिक्षा का विचार किया जाता है. बुध का चौथे भाव में उदय होना भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा दिलाएगा. धन लाभ के मौके अच्छे आएंगे. सिंह राशि के जातकों की वाहन और संपत्ति की खरीदारी करने का मौका मिलेगा. माता संग रिश्ता मधुर रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के अच्छे मौके हासिल होंगे। अचानक धन लाभ के योग भी बनेगा.
वृश्चिक राशि:
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का आपके लग्न भाव में उदय होना किसी वरदान से कम नहीं है. बुध यहां पर आपके आठवें और एकादश भाव के स्वामी हैं। धन कमाने के भरपूर मौके आपको हासिल होंगे. जीवन में सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. जो लोग व्यापार से संबंधित है उन्हें अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. नई संपत्ति में निवेश करने का अच्छा योग बन रहा है। कोई संपत्ति की खरीदारी आदि भी कर सकते हैं.