मशहूर गायक संजय रायज़ादा द्वारा हुआ 'बूंदे गिरें' एल्बम का लोकार्पण
Ananya soch:
अनन्य सोच। प्रोफेसर सुमन यादव के निर्देशन में बना गाना 'बूंदे गिरें' आज विक्रम मोतीलाल क्रिएशन्स के बैनर तले यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है. इस एल्बम का लोकार्पण ज़ी सारेगामा एवं ऐ बी सी एल के फेम एवं राजस्थान के मशहूर गायक संजय रायज़ादा द्वारा किया गया.
इस गाने को राजस्थान के तीन उभरते हुए कलाकार यशवर्धन सिंह यादव, गीत जैन एवं सिद्धांश यादव ने अपनी मधुर आवाज़ दी है. एल्बम 'बूंदे गिरें दिल करता है' को सभी कलाकारों ने बड़ी ही तन्मयता एवं मस्ती के साथ प्रस्तुत किया है जिसके साथ सभी श्रोता जुड़ सकेंगे. सुमन यादव के निर्देशन में बने इस एल्बम की धुन बनायी है विक्रम यादव ने. लेखन विक्रम यादव एवं अरेंजमेंट दीपक कुमार शर्मा का है. इस अवसर पर मशहूर गायक गौरव जैन एवं सुप्रसिद्ध गायिका दीपशिखा जैन भी मौजूद रहे.