Rajasthani film: ब्रज बोली की बड़े स्तर की फ़िल्म के लिए जयपुर में हुआ मेगा ऑडिशन

अविनाश। राजस्थान सिनेमा में लौट रही है नई रौनक

Rajasthani film: ब्रज बोली की बड़े स्तर की फ़िल्म के लिए जयपुर में हुआ मेगा ऑडिशन

Ananya soch: Mega audition held in Jaipur for a big scale film in Braj dialect

अनन्य सोच। Rajasthani film:  राजस्थान के लंबे समय से सुस्त पड़े फिल्म उद्योग में एक बार फिर नई ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है. ब्रज बोली में बनने जा रही राजस्थान की आगामी बड़ी फ़िल्म के लिए जयपुर के राजापार्क स्थित Doda’s Place में भव्य ऑडिशन का आयोजन किया गया. इस मौके पर सैकड़ों उभरते कलाकारों ने उत्साह से हिस्सा लिया और अपने अभिनय कौशल से जूरी को प्रभावित किया. 

फ़िल्म के निर्देशक अनिल के. सैनी ने बताया कि यह परियोजना राजस्थान की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी है और इसका उद्देश्य ब्रज बोली व स्थानीय प्रतिभा को बड़े मंच पर स्थापित करना है. ऑडिशन स्थल पर मुख्य कलाकार राजवीर गुर्जर बस्सी और बल्ली भालपुर भी मौजूद रहे, जिनके साथ कलाकारों का संवाद बेहद प्रेरक रहा. फ़िल्म की कहानी बॉलीवुड के जाने-माने लेखक महेश रूनीवाल द्वारा लिखी गई है, जिससे इसकी गुणवत्ता और प्रभावशीलता को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं. 

फ़िल्म के निर्माता पिंटू पाड़ला, वीरू बैसला करौली और सोनी गुर्जर अड्डा भी पूरे समय मौजूद रहे. उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह को सराहा और बताया कि इस फ़िल्म के माध्यम से राजस्थान के स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. 

राजस्थान सिनेमा जगत के लिए इसे एक बड़ा अवसर माना जा रहा है, क्योंकि ब्रज बोली पर आधारित यह फ़िल्म बड़े पैमाने पर निर्मित की जा रही है. इससे न केवल क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि युवा कलाकारों को भी अपने सपनों को उड़ान देने का मौका प्राप्त होगा.