Dandiya Maharas 2023: रावण दहन के साथ हुआ चार दिवसीय डांडिया महारास 2023 का समापन 

Dandiya Maharas 2023: डांडिया महारास में मॉडल्स की कैटवॉक बनी आकर्षण का केंद्र

Dandiya Maharas 2023: रावण दहन के साथ हुआ चार दिवसीय डांडिया महारास 2023 का समापन 

अनन्य सोच। Dandiya Maharas 2023: वैशाली नगर गांधी पथ स्थित जानकी पैरेडाइज में जारी चार दिवसीय जेकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास का मंगलवार को रावण दहन के साथ भव्य समापन हुआ. आर.के. इवेंट्स एवं जनपंगा की ओर से आयोजित किए गए डांडिया महारास के अंतिम दिन मंगलवार को आतिशी नजारों के बीच भव्य रावण दहन हुआ, वहीं डांडिया क्वीन फैशन कॉन्टेस्ट में फैशनेबल ड्रेसेज में सजी संवरी मॉडल्स ने कैटवॉक कर फैशन की रंगत बिखेरी.

डांडिया महारास के आयोजक पवन टांक ने बताया कि समापन समारोह के विशिष्ट अतिथियों में जेकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर राजकुमार मौसून, उपेंद्र मौसून, कैलाश मौसून, रविसूर्या ग्रुप के चेयरपर्सन रविन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी जे.डी. माहेश्वरी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार, किशन जोगनिया, लग्जरी लाउंज रोसाडो के डायरेक्टर तरुण बहल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में डांडिया क्वीन फैशन कॉन्टेस्ट हुआ, जिसमें इंडिया ग्लैम की खूबसूरत मॉडल्स ने आकर्षक ड्रेसेज पहनकर मंच पर फैशन के रंग बिखेरे.  श्रीराम रावण संग्राम पर आधारित लघु नाटिका का भी मंचन किया गया, जिसका लोगों ने तालिया बजाकर स्वागत किया। अन्त में 50 फीट ऊंचे रावण का दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व मनाया गया. उपस्थित अपार जनसमूह ने जय श्रीराम के जयकारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया. इस मौके पर मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 5 के 3 नवम्बर को होने वाले जयपुर ऑडिशन का पोस्टर भी लॉन्च किया गया.