aadhe Adhure natak:नाटक आधे अधूरे का मंचन 30 को

Ananya soch: aadhe Adhure natak

अनन्य सोच। aadhe Adhure natak: कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से युवा नाट्य निर्देशक हिमांशु झांकल के निर्देशन में मोहन राकेश द्वारा लिखित विचारोतेजक व प्रसिद्ध नाटक "आधे अधूरे" का मंचन 30 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे से रवींद्र मंच के मिनी थियेटर में किया जाएगा. मोहन राकेश द्वारा सामाजिक विसंगतियों को लेकर लिखा गया नाटक पूर्णता कही नहीं है , सब आधे – अधूरे है" को दर्शाता है. स्त्री-पुरुष के बीच के लगाव और तनाव की कहानी है आधे – अधूरे. महेन्द्रनाथ , सावित्री , अशोक , बिन्नी , किन्नी, जुनेजा ,सिंघानिया , जगमोहन आदि नाटक के प्रमुख पात्र है.