drama Bichhoo: नाटक बिच्छू ने हास्यास्पद परिस्थितियों ने दर्शकों को गुदगुदाया 

drama Bichhoo: नाटक बिच्छू ने हास्यास्पद परिस्थितियों ने दर्शकों को गुदगुदाया 

अनन्य सोच। drama Bichhoo:  रवींद्र मंच पर शुक्रवार को रंग महोत्सव के तहत ऋषिकेश शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक बिच्छू का मंच के मिनी ऑडिटोरियम में मंचन किया गया.

बिच्छू मोलियर द्वारा लिखित एक हास्य नाटक है जिसकी कहानी में नवाब बन्ने मियां और मुन्ने मियां अपने बेटों अफ़ज़ल और मुनीर की शादी अपनी मर्ज़ी से करवाना चाहते है. लेकिन अफ़ज़ल और मुनीर अपनी शादी अपनी पसंद की लड़कियों से करना चाहते है, जिसके लिए वो अपने नौकर रहमत की मदद लेते है. रहमत बहुत ही चालक और होशियार है जो अपनी चालबाजियों, मक्कारी और अपने झूट बोलने के अंदाज़ से उनकी समस्याओं को सुलझाता है. जिसकी वजह से नाटक में कई हास्यास्पद परिस्थितियों उत्पन्न हो जाती है जो दर्शकों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देती है.