Rabindra Manch's festival 'Rang Utsav': रवींद्र मंच के महोत्सव 'रंग उत्सव के तीसरे दिन फैला रंगों का इंद्रधनुष 

Rabindra Manch's festival 'Rang Utsav':  'रंग उत्सव' का आज आखरी दिन, फाग उत्सव के साथ होगा समापन  250 से ज्यादा ट्रेडिशनल, कंटेम्प्ररी, सकल्पचर आदि आर्टवर्क्स एक ही छत के नीचे 

Rabindra Manch's festival 'Rang Utsav': रवींद्र मंच के महोत्सव 'रंग उत्सव के तीसरे दिन फैला रंगों का इंद्रधनुष 

Ananya soch: Rabindra Manch's festival 'Rang Utsav':

अनन्य सोच। अंतरआत्मा की पुकार, महिलाओं की मनोदशा और पेंटिंग-टेक्सटाइल का समावेश कैनवास पर दिखा। मौका था रवींद्र मंच जयपुर के हीरक जयंती के अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 16 मार्च तक चल रहे रंग उत्सव कार्यक्रम का.

कार्यक्रम के तीसरे दिन सुबह से ही कलात्मक समां बंधा रहा. जहां ओपन एरिया में लाइव पेंटिंग, कैलीग्राफी वर्कशॉप में स्टूडेंट्स और गेस्ट्स ने कैलीग्राफी और ब्रश स्ट्रोक्स के बेसिक्स सीखे। वहीं शाम होने के साथ ही कार्यक्रम में सुरमई छठा बिखर गई.

एक ही छत के नीचे 250 से भी ज्यादा कंटेम्प्ररी, ट्रेडिशनल, शालिग्राम, पिछवाई, तंत्र, सकल्पचर, कैलीग्राफी, टेक्सटाइल, मूर्तिशैली, मेटल, तंजोर, मंडाना, आदि शैलियों के आर्टवर्क्स डिस्प्ले किए गए.

कार्यक्रम की शुरुआत 'रंग संवाद' में मधु भट्ट तैलंग से ध्रुपद गायकी के बारे में चर्चा हुई, एवं दिलीप भट्ट ने जयपुर की विख्यात तमाशा शैली के बारे में अपने विचार साझा किए, साथ जयपुर की जानी-मानी अदाकारा उषा श्री ने कत्थक नृत्य एवं राजस्थानी लोक नृत्य के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित किया. रंग संवाद को प्रियदर्शनी मिश्रा ने मॉडरेट किया.

ओपन माइक में 15 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसको सुकन्या सिंह ने ओपन माइक को मॉडरेट किया. इसी के साथ ही ड्रम सर्किल इंडिया के द्वारा रवींद्र मंच में ड्रम परफॉरमेंस में ऑडियंस ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद जोड़ दिए.

पीएम नरेंद्र मोदी के सियासत छवि को दर्शाया कैनवास पर - 

महोत्सव में जयपुर के साथ ही पुणे और लखनऊ के आर्टिस्ट्स ने भी अपनी कला प्रदर्शित की. ऐसे में जयपुर के सीनियर आर्टिस्ट आर.बी गौतम ने अपने सोलो शो में 20 आर्टवर्क्स डिस्प्ले किए. इसके बारे में उन्होंने बताया कि मेरी सभी कलाएं इंसान की अंतरात्मा, मस्तिष्क की स्मृति पर केंद्रित है. ऐसे में मेरी एक कलाकृति में देश के प्रधानमंत्री की मन में सियासती छवि को कैनवास पर उकेरा.

साथ ही दर्शनम आर्ट्स की ओर से पिछवाई आर्ट को डिस्प्ले किया गया। जाने-माने आर्टिस्ट यूनुस खिमानी ने अपने नए टेक्सटाइल आर्टफॉर्म को डिस्प्ले की। स्कलप्चर आर्टिस्ट लक्ष्मी नारायण नागा ने अपने ब्रॉन्ज़ के सकल्पचर आर्ट को शोकेस किया.

आर्टिस्ट नागा ने नवंबर में ही रेड फोर्ट दिल्ली में मिनिस्टर ऑफ़ कल्चर के कार्यक्रम में भी अपने ब्रॉन्ज़ सकल्पचर को डिस्प्ले किया था.