Jaipur Art Festival: चक्र में उकेरे देश के शहीदों के नाम, मोदी जैकेट भी बनी आकर्षण का केन्द्र

Jaipur Art Festival: महोत्सव में आए कलाकारों ने सौ फुट लंबे कैनवास पर दिनभर की अभिव्यक्ति

Jaipur Art Festival: चक्र में उकेरे देश के शहीदों के नाम, मोदी जैकेट भी बनी आकर्षण का केन्द्र

Ananya soch: Jaipur Art Festival

अनन्य सोच। Jaipur Art Festival: Jawahar Kala Kendra में चल रहे पांच दिवसीय जयपुर कला महोत्सव (Jaipur Art Festival) के दूसरे दिन एक ओर जहां जयपुर के कलाकार शंकर सिंह राजवत का देशभक्ति से सराबोर सृजन लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा वहीं महोत्सव में आए कलाकारों ने सौ फुट लंबे कैनवास पर दिनभर कलात्मक अभिव्यक्ति करके सृजन के इस उत्सव को परवान चढ़ा दिया. कला के ये आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट डिपार्टेंट और प्रतिभा एजुकेशनल डवलपमेंट रिसर्च सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है.

-चक्र पर शहीदों के और मोदी जैकेट पर उकेरे प्रधानमंत्रियों के नाम

कला मेले में जयपुर के आर्टिस्ट शंकर सिंह राजावत की खास तरीके से बनाई कलाकृतियों में देशभक्ति के रंग देखने योग्य हैं. उन्होंने यहां पर शीशम की लकड़ी से बने एक चक्र पर पतंग की सीकों पर मिनिएचर आर्ट शैली में देश के लिए प्राण उत्सर्ग करने वाले कई शहीदों के नाम को लिखकर अपनी कला का प्रदर्शन किया है. देश पर प्राणोत्सर्ग करने वाले जितने भी शहीदों को अभी तक देश के सर्वाेच्च सम्मान मिले हैं जैसे वीर चक्र, महावीर चक्र, परमवीर चक्र मेडल मिले हैं उन सभी के नाम शंकर सिंह ने इस चक्र में उकेरे हैं. 

इसके साथ ही उनकी बनाई मोदी जैकेट भी सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. इसे भी मिनिएचर आर्टिस्ट शंकर सिंह ने पतंग की सीकों से जोड़कर बनाया है. जैकेट पर लगी इन सीकों पर कलाकार ने देश के अभी तक के प्रधानमंत्रियों और सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के नाम बड़ी बारीकी से लिखे हैं. 

-चली 100 फुट के कैनवास पर कलात्मक अभिव्यक्ति

महोत्सव स्थल पर दिनभर कला प्रेमियों और कलाकारों की चहल पहल रही. इस दौरान आयोजकों की ओर से एक गुणा एक फुट आकार और 100 फुट की लंबाई वाला कैनवास कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए रखा गया जिस पर महोत्सव में आए कलाकारों और देखने आए दर्शकों ने तरह तरह की चित्रकारी की. देश के जाने-माने चित्रकार तीर्थंकर बिस्वास ने भी इस अनूठे कैनवास पर चित्रकारी कर अपने हस्ताक्षर किए.

-गणतंत्र दिवस की शाम होगा फैशन शो

मेला संयोजक और राजस्थान यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट के हैड सुमित सेन और संयोजक बी.के. चांदना ने बताया कि महोत्सव में शुक्रवार को दिनभर की कलात्मक गतिविधियों के बाद शाम को एमिटी के स्टूडेंटस महिला शक्ति को समर्पित फैशन शो में पार्टिसिपेट करेंगे. ‘‘आजादी के रंग’’ नामक इस फैशन शो की थीम महिलाओं की योग्यता और मूल्यों को इंगित करते हुए महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करेगी. एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के हैड प्रोफेसर शम्बादित्या राज ने बताया कि ऐतिहासिक संदर्भ में महिलाओं ने शक्ति और अधिकार को व्यक्त करने के लिए पोशाक का बहुत सोच-समझकर उपयोग किया था. इस शो में ऐसी ही पोशाकों का प्रदर्शन खास होगा. फैशन शो में रिया पंवार, गुर्निश कौर, हर्षिता सैनी, नरेश चौधरी, इशिका सैनी, हर्षिता कुमावत, संस्कृति, आकांक्षा चौधरी अपने ब्रांड्स के परिधानों का प्रदर्शन करेंगी. आयोजन के अंतिम दिन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.