Royal MF Hussain Award: जयपुर शहर के इस चित्रकार को मिलेगा रॉयल एमएफ हुसैन अवाॅर्ड..
जयपुर के एक कलाकार को रॉयल एमएफ हुसैन अवाॅर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये अवार्ड नेशनल लेवल का है, जिसमे देशभर के कई अन्य कलाकार भी सम्मानित होंगे. इस दौरान "रॉयल एसएच रजा अवार्ड", "रॉयल एफएन सूजा अवार्ड", "रॉयल अमृता शेरगिल अवार्ड" सरीखे अवार्ड कलाकारों को दिए जाएंगे.
Ananya soch: Royal MF Hussain Award
अनन्य सोच। Royal MF Hussain Award: भारतीय रॉयल एकेडमी आर्ट एंड कल्चर (Royal Indian Academy of Art and Culture) की ओर से 20वें राष्ट्रीय अवार्ड समारोह कर्नाटका में आयोजित होगा, जिसमें भारतीय कला की समृद्ध धरोहर और चित्रकला के प्रति समर्पण को सम्मानित किया जाएगा.
इस दौरान जयपुर के प्रसिद्ध चित्रकार मोहम्मद सलीम को Royal Indian Academy of Art and Culture की ओर से प्रतिष्ठित Royal MF Hussain Award से सम्मानित किया जाएगा.
सलीम को इस सम्मान के तहत 10 हजार रुपए की राशि और अवाॅर्ड प्रदान किया जाएगा. मोहम्मद सलीम जयपुर के एक प्रमुख और वरिष्ठ चित्रकार हैं, जिनकी कला को उनकी बेजोड़ चित्रकला शैली और भारतीय कला की गहरी समझ के लिए जाना जाता है। वे लंबे समय से कला क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनकी चित्रकला में भारतीय परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिलता है।
ये भी होंगे सम्मानित
इस अवसर पर कर्नाटका के चित्रकार आनंद बाबू को "रॉयल एसएच रजा अवार्ड" (Royal SH Raza Award), बेंगलुरु के जीएसबी अग्निहोत्री को "रॉयल एफएन सूजा अवार्ड" (Royal FN Souza Award) और महाराष्ट्र के नागपुर की सुहानी जैन को "रॉयल अमृता शेरगिल अवार्ड" (Royal Amrita Shergil Award) से सम्मानित किया जाएगा. इन सभी चित्रकारों को भी 10 हजार रुपए की राशि और अवार्ड प्रदान किए जाएंगे.