Free Shopping Week of Fashion Factory: फैशन फैक्ट्री का FREE SHOPPING WEEK ₹5000 की शॉपिंग पर सिर्फ ₹2000 पे करो, और वापस पाओ ₹2000 के गिफ्ट + वाउचर
फैशन ऑफर: 3 से 7 दिसंबर तक पूरे देश में लागू ₹1000 का सुनिश्चित गिफ्ट + ₹1000 के वाउचर—नेट खर्च बिल्कुल शून्य
Ananya soch: Free Shopping Week of Fashion Factory
अनन्य सोच। रिलायंस रिटेल के पैन-इंडिया फैशन डिस्काउंट डेस्टिनेशन Fashion Factory ने इस सीज़न की सबसे धमाकेदार घोषणा करते हुए अपने मेगा ऑफर ‘FREE SHOPPING WEEK’ की शुरुआत की है. यह ऑफर 3 दिसंबर से 7 दिसंबर तक देशभर के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध रहेगा.
इस ख़ास ऑफर के तहत ग्राहक ₹5000 (MRP) के कपड़े खरीदकर सिर्फ ₹2000 का भुगतान करेंगे, और बदले में उन्हें पूरे ₹2000 की वैल्यू वापस मिलेगी। ऑफर में ग्राहकों को ₹1000 (MRP) का फ्री गिफ्ट और ₹1000 के गिफ्ट वाउचर प्रदान किए जाएंगे. यानी अंत में ग्राहक की जेब से वास्तविक खर्च = शून्य.
फैशन फैक्ट्री का यह अनूठा ऑफर उन सभी ग्राहकों के लिए खास आकर्षण लेकर आया है जो कम बजट में ट्रेंडी और ब्रांडेड फैशन का लुत्फ उठाना चाहते हैं. यहां वैसे भी रोज़मर्रा की खरीदारी पर 20% से 70% तक की छूट उपलब्ध रहती है, और अब यह ईयर-एंड FREE SHOPPING WEEK ग्राहकों को शानदार बचत के साथ अपनी वॉर्डरोब को नए अंदाज़ में अपडेट करने का बेहतरीन अवसर दे रहा है.
ग्राहक 3 से 7 दिसंबर के बीच अपने नज़दीकी Fashion Factory स्टोर पर जाकर इस सुपर-वैल्यू ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. आकर्षक कलेक्शनों, बेहतरीन डील्स और अतिरिक्त गिफ्ट्स के साथ यह ऑफर इस सीजन की सबसे बड़ी फैशन ट्रीट साबित होगा.
फैशन फैक्ट्री का FREE SHOPPING WEEK—जहां शॉपिंग बने 100% VALUE DEAL!.