19th National Scout-Guide Jamboree: जगतपुरा में राज्य स्तरीय शिविर का आगाज़, 1700 प्रतिभागी होंगे शामिल
Ananya soch: 19th National Scout-Guide Jamboree
अनन्य सोच। लखनऊ में 23 नवंबर से आयोजित होने जा रही 19वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी में राजस्थान से लगभग 1700 स्काउट-गाइड हिस्सा लेंगे. इसी तैयारी के तहत बुधवार को जगतपुरा स्थित स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केन्द्र में विशेष राज्य स्तरीय शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया.
मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार स्काउट-गाइड संगठन को निरंतर प्रोत्साहन दे रही है. उन्होंने स्काउटिंग को अनुशासन, सेवा और राष्ट्रहित से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण प्रक्रिया बताते हुए कहा कि स्काउट-गाइड आपदा व विपरीत परिस्थितियों में प्रशासन के प्रमुख सहयोगी होते हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी.
रावत ने बताया कि राजस्थान ने पूर्व में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी (पाली, रोहट) और तमिलनाडु में आयोजित स्पेशल जम्बूरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी लखनऊ में राजस्थान उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा. राज्य दल 21 नवंबर को स्पेशल ट्रेन द्वारा रवाना होगा। राष्ट्रीय जम्बूरी का उद्घाटन 23 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे.
स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने भी आयोजन को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान लगातार राष्ट्रीय जम्बूरी में अव्वल स्थान हासिल करता आया है. उद्घाटन समारोह में सरदारशहर, वनस्थली, पाली और कोटा मंडल के स्काउट-गाइड्स ने स्वागत नृत्य, लोक नृत्य और बैंड सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड उपस्थित रहे.