गांधी नगर थाने की सब इंस्पेक्टर 1.25 लाख की रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ी

गांधी नगर थाने की सब इंस्पेक्टर 1.25 लाख की रिश्वत लेते ACB के हत्थे चढ़ी

Ananya soch: Gandhi Nagar police station sub-inspector caught by ACB while accepting a bribe of Rs 1.25 lakh

अनन्य सोच। जयपुर ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधी नगर थाने की सब इंस्पेक्टर राजकुमारी को 1 लाख 25 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह एक मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में यह राशि मांग रही थी. शिकायत की सत्यापन के बाद ACB ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया. यह कार्रवाई ACB डीजी गोविंद गुप्ता और ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई, जबकि ऑपरेशन की मॉनिटरिंग DIG आनंद शर्मा ने की. DSP सुरेश स्वामी और CI नाथूलाल बंशीवाल ने पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.