Roadways: इस राज्य की रोडवेज घाटे में!!! पैसा मिले तो कर्मचारियों को हो वेतन का भुगतान... पूरी खबर के लिए लिंक पर करे क्लिक

इस राज्य की जेसीटीएसएल, एसीटीएसएल और नगर निगम पर 128.29 करोड़ बकाया!

Roadways: इस राज्य की  रोडवेज घाटे में!!! पैसा मिले तो कर्मचारियों को हो वेतन का भुगतान... पूरी खबर के लिए लिंक पर करे क्लिक

ऋषिराज जोशी

Ananya soch: Rajasthan Roadways

अनन्य सोच। Rajasthan Roadways: घाटे में चल रही राजस्थान रोडवेज को नगर निगम (Municipal Corporation), जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) (Jaipur City Transport Service Limited) और अजमेर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (Ajmer City Transport Service Limited) (एसीटीएसएल) की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा. इसके चलते ना तो कर्मचारियों को भुगतान किया जा रहा, ना ही बसों की खरीद हो पा रही. भुगतान को लेकर रोडवेज की ओर से कई बार सरकार को भी पत्र लिखा जा चुका, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया. 

रोडवेज की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर (टनल के पास) 7273 वर्गमीटर जमीन नगर निगम को अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए उपलब्ध कराई थी. इस जमीन के बदले रोडवेज को दूसरी जगह जमीन या डीएलसी की दर पर भुगतान किया जाना था, लेकिन इस जमीन के बदले रोडवेज को आज तक ना तो कोई भूमि उपलब्ध कराई गई और ना ही डीएलसी दर के 65.80 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. इसको लेकर कई बार स्वायत्त शासन विभाग को भी पत्र लिखा जा चुका है. 

 -इनके भी चल रहे बकाया
जेसीटीएसएल को जयपुर शहर में वाहन संचालन के लिए विद्याधर नगर और सांगानेर में भूमि लाइसेंस फीस पर किराए पर दी गई थी, लेकिन जेसीटीएसएल की ओर से रोडवेज को भुगतान नहीं किया गया. सितंबर, 2023 तक 40.85 रुपए (ब्याज सहित) बकाया चल रहे हैं. Ajmer City Transport Service Limited ( ACTSL) के वाहनों के संचालन से बकाया संचित हानि 12.50 करोड़ रुपए एवं उक्त संचालन हानि पर माह सितंबर, 2023 तक बकाया ब्याज 9.14 करोड़ रुपए सहित कुल राशि 21.64 करोड़ रुपए बकाया चल रही है. इसका भी भुगतान नहीं किया गया. 

 -सरकार पर चल रहे 131.96 करोड़ बकाया
राजस्थान रोडवेज के सरकार पर 131 करोड़ 96 लाख 34 हजार रुपए बकाया चल रहे है. इनमें आरटीआईडीएफ मद के 83 करोड़ 75 लाख रुपए, नवंबर, 2023 की रियायती- निःशुल्क यात्राओं के पुनर्भरण के 28 करोड़ 21 लाख 34 हजार रुपए और आर्थिक अनुदान के 20 करोड़ रुपए सरकार पर बकाया चल रहे हैं.