Art of Dream with Silence Exhibition: मूक कलाकारों की बोलती तस्वीरों को देखकर अचंभित हूं- राठौड़

Art of Dream with Silence Exhibition: मूक कलाकारों की बोलती तस्वीरों को देखकर अचंभित हूं- राठौड़

Ananya soch: Art of Dream with Silence Exhibition

अनन्य सोच। Art of Dream with Silence Exhibition: राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Former leader of opposition Rajendra Rathore) ने दिव्यांग कलाकार बहनों दीपाली शर्मा एवं छवि शर्मा द्वारा जवाहर कला केंद्र (jawahar kala kendra) के सुकृति आर्ट गैलरी में आयोजित 'आर्ट ऑफ ड्रीम विथ साइलेंस' एग्जीबिशन (Art of Dream with Silence Exhibition) के समापन समारोह में कहा कि एग्जीबिशन में कैनवास पर तैयार गए पोर्ट्रेट पर रंगों और अनुभूतियों की कल्पना अद्भुत व अनूठी है, मूक कलाकारों की बोलती तस्वीरों को देखकर अचंभित हूं.

ऐसी अद्भुत, विलक्षण और अद्वितीय तस्वीरें इन कलाकारों के अंतरिक मनोविज्ञान और उद्गारों का नैसर्गिक अभिव्यक्ति है. 

राठौड़ ने कहा कि वास्तव में दिव्यांग प्रतिभाओं में कल्पना शक्ति अपार होती है. वह अपनी इस इच्छा शक्ति के बल पर अपने किसी ना किसी हुनर में विशेष रूप से दक्ष हो जाते हैं. इस एग्जीबिशन को देखकर यह महसूस हुआ.

इस एग्जीबिशन के माध्यम से दिव्यांग महिला कलाकारों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निश्चित तौर से प्रोत्साहन मिलेगा. ऐसे आयोजन समय की जरूरत है, इन्हें समय समय पर आयोजित होना चाहिए. इस दौरान प्रसिद्ध साहित्यकार एवं रंगकर्मी रामानंद राठी जी एवं नारायण बारेठ आदि मौजूद थे.