Luna's Five Fingers Art Studio: ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन 'एफ-12' शुरू
Luna's Five Fingers Art Studio: लूनाज फाइव फिंगर्स आर्ट स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत ग्रुप एग्जीबिशन कलाकार लाखन सिंह जाट द्वारा क्यूरेटेड है एग्जीबिशन - ग्रुप एग्जीबिशन में 12 कलाकारों की पेंटिंग्स हो रही प्रदर्शित
Ananya soch: Luna's Five Fingers Art Studio
अनन्य सोच। Luna's Five Fingers Art Studio: जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) (जेकेके) में बुधवार को राजुला लूना के फाइव फिंगर्स आर्ट स्टूडियो द्वारा 'एफ-12' ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन (Group Painting Exhibitio F-12) का शुभारंभ हुआ. एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुधीर माथुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जेकेके की सुरेख और सुकृति आर्ट गैलेरी में आयोजित हो रही एग्जीबिशन में 12 कलाकारों की करीब 50 पेंटिंग्स प्रदर्शित की जा रही हैं. विजिटर्स के लिए यह ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन 13 जनवरी तक तक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी. एग्जीबिशन को कलाकार लाखन सिंह जाट द्वारा क्यूरेट किया गया है.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीर माथुर ने युवा कलाकारों के आर्टवर्क की सराहना करते हुए कहा कि सभी कलाकारों की कला को एक छत के नीचे लाना अपने आप में एक अनूठा अनुभव है. उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि हर घर में एक ऐसा सदस्य होता है, जिसमें कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, फिर चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो. हमें हमेशा उनकी प्रतिभा का पता लगाने और उन्हें लोगों के सामने लाने का प्रयास करना चाहिए.
वहीं, स्टूडियो की डायरेक्टर राजुला लूना ने कहा कि एग्जीबिशन में लूना फाईव फिंगर आर्ट स्टूडियो के 12 युवा कलाकार अपनी-अपनी विभिन्न शैलियों में अपने आर्टवर्क्स प्रदर्शित कर रहे हैं. इसका उदेश्य शहर के कलाकारों को एक प्लैटफॉर्म प्रदान करना है, जिससे कि उनकी रचनात्मकता और कला को प्रोत्साहन और बढ़ावा मिल सके.
एग्जीबिशन में कलाकार देवेश प्रजापति, दिशांक शर्मा, जाह्नवी चावडा, निखिल सिंह, रिया सोमानी, रीति कुंभज, वंदना पांडेय, विकास मीणा, यश चौधरी, मोना दीवान,अंजू शर्मा, डॉ.गिरधर लाल राठौड़ के आर्टवर्क शोकेस हो रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार का आर्टवर्क जैसे कि एक्रेलिक पेंटिंग ऑन पेपर, एक्रेलिक पेंटिंग ऑन कैनवस, ऑयल पेंटिंग ऑन पेपर, चारकोल पेंटिंग्स, पेन ऑन पेपर पेंटिंग्स आदि प्रदर्शित किया जा रहा है.