40th Pandit Manmohan Bhatt Memorial Music Festival: सौ तारों के संतूर, सितार, ध्रुपद और बेला वादन से जागृत हुई चालीसवें पंडित मनमोहन भट्ट स्मृति संगीत समारोह की दूसरी संध्या

40th Pandit Manmohan Bhatt Memorial Music Festival: सौ तारों के संतूर, सितार, ध्रुपद और बेला वादन से जागृत हुई चालीसवें पंडित मनमोहन भट्ट स्मृति संगीत समारोह की दूसरी संध्या

Ananya soch: 40th Pandit Manmohan Bhatt Memorial Music Festival

अनन्य सोच। 40th Pandit Manmohan Bhatt Memorial Music Festival: होटल क्लार्क आमेर के स्वर्ण महल ऑडिटोरियम में आयोजित चालीसवें पंडित मनमोहन भट्ट स्मृति संगीत तथा अवॉर्ड समारोह की दूसरी संध्या में कर्णावती से आयी विदुषी अमिता बेन ने अद्भुत सितार वादन से राग श्याम कल्याण में मध्य लय एकताल, द्रुत गत तीन ताल बजा कर श्रोताओं को सात्विक स्वरों से प्रफुल्लित कर दिया. पं अभिषेक मिश्रा ने शानदार तबला प्रदर्शन किया. 

ध्रुपद गायन के पर्याय हो चुके पं प्रशांत - निशांत मल्लिक ने ध्रुपद की अप्रतिम रचना राग मेघ मल्हार में सूल ताल 10 मात्रा में '' बदरा उमड़ घुमड़ चहू ओर'' सुनायी, पखावज पर पंडित प्रवीण आर्य ने जोरदार संगत की.

सौ तारों के संतूर पर कोलकाता के पंडित तरुण भट्टाचार्य ने राग जन सम्मोहिनी बजा कर श्रोताओं को चमत्कृत कर दिया. तबला ज्योतिमय रॉय चौधरी ने बजाया.

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट ने पंडित मनमोहन भट्ट लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से पंडित तरुण भट्टाचार्य और पंडित वासुदेव भट्ट को सम्मानित किया गया. आदेश भट्ट और दीपक पंडित को पंडित मनमोहन भट्ट अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया. 

बेला वादक दीपक पंडित ने अनूठी प्रस्तुति में विशेष रचना कई रागों मे सुनाकर श्रोताओं को आनंदित किया.

अवॉर्ड सेरेमनी तथा पंडित मनमोहन भट्ट स्मृति संगीत समारोह का रोचक और ज्ञानवर्धक संचालन तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट ने किया.