Padmashree Ram Gopal Vijayvargiya Museum:पद्मश्री राम गोपाल विजयवर्गीय म्यूजियम में कलाकार जीवंत करेंगे फिगरेटिव कला के नजारे

Padmashree Ram Gopal Vijayvargiya Museum: मंगलवार से रविवार तक होगा आयोजन, दिए जाएंगे हजारों रूपए के नकद इनाम

Padmashree Ram Gopal Vijayvargiya Museum:पद्मश्री राम गोपाल विजयवर्गीय म्यूजियम में कलाकार जीवंत करेंगे फिगरेटिव कला के नजारे

Ananya soch: Padmashree Ram Gopal Vijayvargiya Museum

अनन्य सोच, जयपुर। Padmashree Ram Gopal Vijayvargiya Museum: देश के कला फलक पर आठ दशक से भी अधिक समय तक अपनी कला से पहचान कायम करने वाले पद्मश्री स्व. रामगोपाल विजयवर्गीय की स्मृति में जल महल के पास बनाए गए म्यूजियम में मंगलवार से शहर के दर्जनों वरिष्ठ और युवा कलाकार मिलकर कैनवास पर फिगरेटिव कला के रंगीन नजारे जीवंत करेंगे. कैंप के संयोजक प्रबोध गोविल ने बताया कि पांच दिवसीय इस आयोजन में शहर में साधनारत नए और पुराने कलाकार शिरकत करेंगे. इस दौरान ये सभी कलाकार अपनी अपनी सोच से फिगरेटिव कला को जीवंत करेंगे. 

 उल्लेखनीय है कि रागोपाल विजयवर्गीय ने फिगरेटिव कला के जरिए देशभर में ख्याति अर्जित की थी. शिविर में 9 दिसंबर तक चित्र बनाने की प्रक्रिया होगी इसके बाद 10 दिसंबर रविवार को इस दौरान बनी कृतियों का निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा. 

प्रथम स्थान वाली कृति को दस, द्वितीय स्थान वाली को साढ़े सात तथा तृतीय स्थान वाली कृति को पांच हजार रूपए के नकद इनाम दिए जाएंगे. इसके अलावा दो कृतियों को प्रोत्साहन पुरस्कार के तहत एक-एक हजार रूपए नकद प्रदान किए जाएंगे. 

इसमें निःशुल्क भाग लेने के लिए मंगलवार को स्थल पर ही संपर्क किया जा सकता है. कलाकारों को निःशुल्क कैनवस कैंप स्थल पर प्रदान किया जाएगा  शेष सामग्री, रंग आदि अपने साथ ही लानी होगी। सभी चित्र आयोजक ट्रस्ट की धरोहर होंगे.