mahatma gandhi punytithi: भजन एवं देशभक्ति गीत संध्या मंगलवार को

mahatma gandhi punytithi: महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर आयोजन

Ananya soch: mahatma gandhi punytithi

अनन्य सोच। mahatma gandhi punytithi: जवाहर कला केन्द्र (Jawahar Kala Kendra) में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 76वीं पुण्यतिथि (mahatma gandhi punytithi) के अवसर पर मंगलवार को भजन व देशभक्ति गीत संध्या का आयोजन होगा. नौनिहाल के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम में 10 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के कलाकार प्रस्तुति देंगे. इंडियन कॉफी हाउस के स्टेज पर नन्हें कलाकार अपनी सुरीली आवाज से बापू को स्वरांजलि अर्पित करेंगे.