Blood Camp: शिविर में 475 यूनिट ब्लड एकत्रित

Ananya soch: Blood Camp
अनन्य सोच। Blood Camp: मरुधर हॉस्पिटल (Marudhar Hospital) में डॉक्टर शिवराज सिंह राठौड़ और गजराज सिंह नाथावत ने Blood Camp का आयोजन Cabinet Minister Colonel Rajyavardhan Singh Rathore व Deputy Chief Minister Diya Kumari के जन्मदिन पर आयोजित किया. शिविर में 475 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. इस दौरान सभी रक्त दाताओं को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.