संगत में आज पुराने जोगी जगाएंगे संगीत का अद्भुत जादू

संगत में आज पुराने जोगी जगाएंगे संगीत का अद्भुत जादू

अनन्य सोच। चांदनबास, जोपाड़ा कोहल्वा और अरनिया गांव के जोगी गायक" संगत पांच " में अपने स्वरों का जादू बिखेरेंगे. राजस्थान फोरम (Rajasthan Forum) और श्री के सहयोग से पीपल्स मीडिया थिएटर (People's Media Theater) के बैनर तले नष्ट होती लोक कलाओं को बचाने के लिए की चलाई जा रही मुहिम में भगवान नाथ जोगी, सुमेर जोगी, अशोक, राजेश और सुल्तान जोगी, राजा भरतरी , गोपीचंद, दुल्हा धाढ़ी और शिवजी का सुरीला ब्यावला सुनाएंगे. संगत  का यह आयोजन 28 नवंबर को झालाना स्थित सखी बाल निकेतन, अमर सेवा समिति के प्रांगण में  सुबह 11:00 बजे आयोजित होगा. संगत के संयोजक अशोक राही ने बताया कि ये जोगी कलाकार जोगिया सारंगी, मशक पुंगी ,ढोलकी ,मंजीरा और पेटी वाद्य यंत्रों पर अपनी सैकड़ो साल पुरानी गायकी  का जोरदार प्रदर्शन करेंगे. संगत में प्रवेश निशुल्क रहेगा। संगत का यह आयोजन मरुभूमि की प्राचीन लोक कला और लोक संगीत की विरासत को नई पीढ़ी से रूबरू कराने के उद्देश्य से हर माह आयोजित किया जाता है. यह संगत की पांचवी कड़ी होगी.