शहर की भीड़ भाड़ वाली आबादी में आई नीलगाय को ट्रेंकुलाइज किया

शहर की भीड़ भाड़ वाली आबादी में आई नीलगाय को ट्रेंकुलाइज किया

Ananya soch: The Nilgai that came into the crowded area of ​​the city was tranquilized

अनन्य सोच। जंगल से भटकर आज सुबह नर नीलगाय आबादी की ओर पहुंच गई  सूचना पर डीसीएफ विजय पाल सिंह के निर्देशन में जयपुर चिड़ियाघर की रेस्क्यू टीम और झालाना लेपर्ड रिजर्व के संयुक्त अभियान के दौरान नीलगाय को ट्रेंकुलाइज किया गया. इससे पहले ये मूवमेंट करते हुए बाइस गोदाम, सिविल लाइंस, मुख्यमंत्री निवास के सामने से होते हुए सिविल लाइंस स्थित डिप्टी सीएम दिया कुमारी के बंगले में घुस गई. ऐसे में जयपुर जू के डॉक्टर अशोक तंवर ने बंगले के सभी गेट बंद करवाकर एवं ट्रैफिक रोककर नर नीलगाय को ट्रेंकुलाइज किया. इसके उसे लेकर झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचकर वन क्षेत्र में पुनर्वास किया गया. रेस्क्यू टीम में वनपाल किशन मीणा, सहायक वनपाल रोशन, मामराज सिंह,ओमप्रकाश शामिल थे.