Masti 4 movie: जयपुर स्थापना दिवस पर चमकी ‘मस्ती 4’ टीम की मस्ती, विवेक बोले— “जयपुर सिर्फ शहर नहीं, एक एहसास है”
Ananya soch: Masti 4 movie
अनन्य सोच। “जयपुर मेरे दिल में बसता है” — जयपुर स्थापना दिवस पर फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय की यह भावनात्मक अभिव्यक्ति शहरवासियों के दिल छू गई. उन्होंने कहा कि गुलाबी नगर की खूबसूरती, समृद्ध विरासत और यहां के लोगों का अपनापन उन्हें हमेशा खास ऊर्जा से भर देता है. विवेक ने जयपुर की बढ़ती उन्नति और समृद्धि की कामना करते हुए इसे अपना ‘दिल वाला शहर’ बताया.
स्थापना दिवस के उल्लास के बीच मिलन जवेरी निर्देशित कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ की पूरी टीम ने जयपुर में जोरदार प्रमोशन किया. एमिटी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ धूम मचाने के बाद रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय ने राजमंदिर में मीडिया से मुलाकात की. 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी है, जिसमें अमर, मीत और प्रेम अपनी बोरिंग वैवाहिक जिंदगी से बचने की कोशिश में हँसी–मजाक और उलझनों से भरी घटनाओं में फंसते नज़र आएंगे. इस बार कहानी में पत्नियों के अफेयर्स का एंगल भी जोड़ा गया है, जो प्लॉट को और दिलचस्प मोड़ देता है.
रितेश देशमुख ने कहा कि मस्ती टीम के साथ काम करना हमेशा कॉलेज रीयूनियन जैसा मजेदार अनुभव रहता है. विवेक ओबेरॉय के अनुसार, “मस्ती 4 पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर है, और हमारी तिकड़ी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब हँसाएगी.” वहीं आफताब शिवदासानी ने स्पष्ट किया कि फिल्म का उद्देश्य केवल मनोरंजन है, न कि किसी सामाजिक मुद्दे पर टिप्पणी करना. उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स से जुड़े सवाल बेवजह हैं, क्योंकि फिल्म का आधार सिर्फ हास्य है.
निर्देशक मिलन जवेरी की इस फिल्म में श्रेया शर्मा, रूही सिंह, एलनाज नौरोज़ी, तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी अहम भूमिकाएँ निभा रहे हैं. कुल मिलाकर ‘मस्ती 4’ दर्शकों को हंसी, पागलपन और भरपूर मनोरंजन का डोज देने के लिए तैयार है.