बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन आसारानी का 84 वर्ष की आयु में निधन, हंसी के युग का हुआ अंत

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन आसारानी का 84 वर्ष की आयु में निधन, हंसी के युग का हुआ अंत

Ananya soch: Veteran Bollywood actor Govardhan Asrani passes away at 84, marking the end of an era of laughter

अनन्य सोच। Veteran Bollywood actor Govardhan Asrani passes away news: Veteran Bollywood actor Govardhan Asrani का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की खबर से फिल्म जगत और प्रशंसकों में गहरा शोक फैल गया है. खास बात यह है कि कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी थीं. 

(Asarani, born in Jaipur) 

जयपुर में जन्मे आसारानी ने अपने पांच दशक लंबे करियर में 350 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया. उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था. हास्य भूमिकाओं के साथ-साथ उन्होंने निर्देशन और निर्माण में भी हाथ आजमाया. 

1975 की सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ (Superhit film 'Sholay') में जेलर के किरदार से उन्हें अमर पहचान मिली  “अरे ओ सांभा!” जैसी संवाद डिलीवरी आज भी दर्शकों के जेहन में बसी है. उन्होंने ‘चुपके चुपके’ (Chupke Chupke) ‘छोटी सी बात, (Chhoti Si Baat) ‘बावर्ची’, Hera Pheri और ‘भागमभाग’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया. उन्हें ‘बावर्ची’ और ‘मशाल’ के लिए दो बार फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड मिला. 

आसारानी की पत्नी अभिनेत्री मंजू बंसल (Asrani's wife is actress Manju Bansal) भी कई फिल्मों में उनके साथ नजर आईं. उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी अभिनय किया और 2004 में राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस से जुड़े. 

हाल के वर्षों में उन्होंने ‘बंटी और बबली 2’ (2021) और आगामी फिल्म ‘देदा’ (2025) में भी काम किया था. फिल्म जगत ने उन्हें “हंसी की विरासत” कहा है. सोशल मीडिया पर #RIPAsrani ट्रेंड कर रहा है और देशभर के प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

गोवर्धन आसारानी का निधन भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग के एक अध्याय का अंत है. ॐ शांति.