film lakeerein: घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप जैसे गंभीर विषय पर उठाया सवाल

film lakeerein: बॉलीवुड फिल्म लकीरें का प्रमोशनल इवेंट

film lakeerein: घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप जैसे गंभीर विषय पर उठाया सवाल

Ananya soch: film lakeerein

अनन्य सोच, जयपुर। film lakeerein: शहर में फिल्म लकीरें (film lakeerein) के प्रमोशनल इवेंट को लेकर स्टारकास्ट यहां वैशाली नगर स्थित सीज्जलिन सीजर्स पर पत्रकारों से मुखातिब हुई. इसमें एक्टर गौरव चोपड़ा (actor Gaurav Chopra) व एक्ट्रेस बिदिता बाग (Actress Bidita Bag) समेत फिल्म डायरेक्टर दुर्गेश पाठक और प्रोड्यूसर दिनेश कुमार फिल्म लकीरें को लेकर पत्रकारों से चर्चा की. साथ ही अनुभव शेयर किए. इससे पहले सीज्जलिन सीजर्स के सीईओ वनीश चुघ ने सभी कलाकारों का स्वागत किया. डायरेक्टर दुर्गेश पाठक और प्रोड्यूसर दिनेश कुमार ने  बताया कि यह  फिल्म लकीरें समाज में महिलाओं के अधिकार, स्त्री पुरुष समानता और मैरिटल रेप पर बनने वाले कानून जैसे अहम विषय को दर्शाती हैं. यह फिल्म मैरिटल रेप और घरेलू हिंसा पर आधारित है. हाल ही मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियां बंटोर रही है. 

पुरुषप्रधान सोच वाला किरदार काफी चुनौतीपूर्ण रहा : गौरव

एक्टर Gaurav Chopra ने बताया कि  उनका किरदार अहंकार और पुरुषप्रधान सोच वाला हैं. यह बिलकुल मेरे स्वभाव से विपरीत किस्म का व्यक्ति हैं। इसलिए पर्दे पर निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. यह सोशियोड्रामा फिल्म  मनोरंजन के साथ-साथ घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप जैसे गंभीर विषय पर सोचने पर मजबूर करती है. फिल्म में आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

पर्दे पर महिला को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हूं : Bidita Bag

एक्ट्रेस बिदिता बाग (Bidita Bag) ने बताया कि उन्होंने इस संवेदनशील फिल्म में वकील का किरदार निभाया है जो समाज के नैतिक मूल्यों और वैवाहिक बलात्कार जैसे गंभीर विषयों पर सवाल उठाती है. समाज में बदलाव का आह्वान करती है. उन्होंने कहा कि समाज में कहीं भी ऐसी कोई घटना हो रही है तो उसका विरोध जरूर करना चाहिए. 


एक्ट्रेस बिदिता और  एक्टर गौरव चोपड़ा के साथ शहर के चाइल्ड मॉडल-एक्टर अर्विक बैराठी