The Bank of Baroda Employees Union :दी बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लाई यूनियन की स्थापना का दो दिवसीय गोल्डन जुबली फैस्टिवल शुरू
Ananya soch: The Bank of Baroda Employees Union
बेहतरीन सेवाओं के लिए बैंक कर्मियों का हुआ सम्मान
दी बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लाई यूनियन की स्थापना का दो दिवसीय गोल्डन जुबली फैस्टिवल शुरू
अनन्य सोच, जयपुर। The Bank of Baroda Employees Union :दी बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लाई यूनियन की प्रदेश इकाई की स्थापना को दो दिवसीय गोल्डन जुबली समारोह की शुरूआत शनिवार को जयपुर में हुई. महावीर स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में प्रदेश भर से 400 बैंक कर्मियों सहित बैंक के अखिल भारतीय स्तर के कई उच्च अधिकारियों ने शिरकत की. समारोह में बैंक सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनेक बैंक कर्मियों का सम्मान किया गया.अधिवेशन का उद्घाटन बैंक ऑफ़ बडौदा के जयपुर अंचल के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख हर्षद कुमार सोलंकी ने किया. अध्यक्षता ओपी राठौर अध्यक्ष द बैंक ऑफ़ बडौदा कर्मचारी यूनियन राजस्थान स्टेट ने की.
सम्मान समारोह की शुरुआत बैंक कर्मी राकेश कुमार की गाई गणेश वंदना से हुई. राकेश ने इस मौके पर देशभक्ति गीत मेरे देश की धरती सोना उगले को सुरीले अंदाज़ में गाकर उपस्थित लोगों की जमकर दाद बटोरी.
-इन बैंक कर्मियों का हुआ सम्मान
यूनियन के महासचिव विनिल सक्सेना ने बताया कि समारोह में विगत 50 वर्षों में संगठन के लिए कार्य करने वाले महासचिवों के.के. जैन, दिलीप मखीजा, आदित्य कुलश्रेष्ठ, वीसी गुप्ता, ओपी त्रिपाठी और संगठन के वर्तमान महा सचिव विनिल सक्सेना सहित बैंक कर्मियों वी सी गुप्ता, बी डी विजय, टी एन भार्गव, एस के सेठी, एस सी पालीवाल और सुमन सागर मेहता का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन बैंक के पूर्व कर्मी और प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी नरेंद्र अरोड़ा ने किया. समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मिलिंद नादकर्णी, महासचिव ऑल इंडिया बैंक ऑफ़ बड़ोदा एम्पलाइज फेडरेशन एवं पूर्व निदेशक बैंक ऑफ़ बडौदा मौजूद रहे.
सम्माननीय अतिथियों में सुधांशु उप महाप्रबंधक एवं उप अंचल प्रमुख, संतोष बंसल उप महाप्रबंधक (नेटवर्क),बीएल मीना उप महाप्रबंधक (नेटवर्क) एवं दीपक कुमार सिंह सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख जयपुर क्षेत्र मौजूद रहे.
इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा राजस्थान आंचल में कार्यरत अन्य संगठनों के पदाधिकारी तथा यूनाइटेड फॉर्म ऑफ़ बैंक यूनियंस के संगठक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
-रविवार को दिनभर चलेगा बैंक कर्मियों का अधिवेशन
समारोह के दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे से दिनभर बैंक कर्मियों का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें द बैंक ऑफ़ बड़ोदा कर्मचारी यूनियन राजस्थान स्टेट के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 400 -450, पदाधिकारी, प्रतिनिधि ,पर्यवेक्षक तथा संगठन के सदस्यगण एवं अतिथि, विभिन्न शाखों में कार्यरत शाखा प्रबंधक एवं अंचल में कार्यरत कार्यपालक गण तथा अन्य राज्यों से आए संगठन के प्रतिनिधि भी अपने उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी के चुनाव भी किए जाएंगे.