फ़िल्म सेवानिवृत्ति का पोस्टर विमोचन

Ananya soch:
अनन्य सोच। श्री राधा गोविंद फ़िल्मस की ओर से निर्मित फ़िल्म सेवानिवृत्ति का पोस्टर विमोचन शनिवार को हाथोजधाम के महंत भाजपा विधायक बालमकुंदाचार्य ने किया. इस अवसर पर फ़िल्म की टीम से जुड़े लोग मौजूद रहे. फ़िल्म के लेखक-निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया, सामाजिक भावना से ओतप्रोत फ़िल्म की कहानी , परिवारिक ताने- बाने में बेटियों की ज़िम्मेदारी को दर्शकों के समक्ष लाएगी. फ़िल्म की निर्माता माया देवी उपाध्याय , सह निर्माता ओ पी शर्मा और कार्यकारी निर्माता नवल किशोर शर्मा हैं. फ़िल्म में मुख्य भूमिका चारु शर्मा , कपिल वशिष्ठ, ओ पी शर्मा , सुमुख महर्षि, पारुल वत्स और मंजु वशिष्ठ ने निभाई हैंं. फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर महेश कुमावत और छायांकन ओमी ने किया है. निर्माण सहयोग सी आर जी फ़िल्म्स का है । फ़िल्म जल्द सोनोटेक चैनल पर रिलीज़ होगी.