पौष बड़े का आयोजन
Ananya soch
अनन्य सोच। अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर, सांगानेर के सानिध्य मे महिला मण्डल द्वारा पौष माह में पौष बड़े का आयोजन रविवार को शिवम गार्डन मे किया गया.
प्रारम्भ मे भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना एवं आरती की गई. तत्पश्चात प्रभु भक्ति के भजन सत्संग एवं एकल-सामूहिक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे प्रताप नगर,सांगानेर क्षेत्र की महिलाओं ने बढ चढकर भाग लिया. इसमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर छोटी सी प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई, विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भोजन (पौषबडा) प्रसादी की गई. कार्यक्रम में मधुलता अग्रवाल, सीमा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, मीनू गुप्ता , प्रियदर्शना सिंहल सहित महिला मण्डल की सदस्य मौजूद रहे.