रीनी और ट्रूपर ने दी लोक गीत, फ्यूजन, हिप-हॉप और सूफी गीतों की शानदार प्रस्तुति

Ananya soch: Rajasthan Day Celebration
अनन्य सोच। musicial night news: जवाहर कला केंद्र में राजस्थान दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक संध्या रविवार को गीत-संगीत के रंग में रंगी रही. कार्यक्रम की शुरुआत बैंड द्वारा फ्यूजन बीट्स के साथ हुई जिसमें संगीत प्रेमियों ने बेहतरीन संगीतमय अनुभव का आनंद लिया. सारेगामापा फेम रीनी चंद्रा (Sa Re Ga Ma Pa fame Renee Chandra) और सिंगर हनी ट्रूपर ने लोक गीत, फ्यूजन, हिप-हॉप और सूफी गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर शाम को यादगार बनाया. कार्यक्रम की शुरुआत लोकप्रिय राजस्थानी गीत ‘हरियाला बन्ना’ से हुई, जिसके बाद ‘मोरनी’, ‘चरखा’ और ‘कुरजाँ’ जैसे मधुर गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. हनी ट्रूपर ने ‘जय राजस्थान’, ‘लाल-पीली अंखियां’, ‘रामापीर’ और ‘बगड़ बम’ जैसे ऊर्जावान गीतों से समां बांध दिया, जिससे माहौल में जोश भर गया और श्रोताओं ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया.
इस संगीतमय शाम को और अधिक विशेष बनाने में फोक रूट प्रोजेक्ट के कलाकारों, बैंड म्यूजिशियंस और सहयोगी आर्टिस्ट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंत बना दिया और राजस्थान दिवस के उत्सव को संगीतमय रंगों में रंग दिया