Jio Finance app: रिलायंस ने लॉन्च किया जियो फाइनेंस एप: एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी वित्तीय सेवाएं
Ananya soch: Jio Finance app
अनन्य सोच। Jio Finance app: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) ने अपने नए जियो फाइनेंस एप का आधिकारिक लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को एक ही स्थान पर सेविंग अकाउंट, लोन, इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड जैसी विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगा. इस एप का बीटा संस्करण 30 मई 2024 को जारी किया गया था, जिसे अब तक 60 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. एप का फाइनल वर्जन उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है. नए फीचर्स में म्यूचुअल फंड पर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन, होम लोन और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर जैसी सेवाएं शामिल की गई हैं. जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) ने अब तक 15 लाख से अधिक ग्राहकों के डिजिटल सेविंग अकाउंट खोले हैं, जिन्हें सिर्फ 5 मिनट में खोला जा सकता है. जेएफएसएल के सीईओ हितेश सेठिया ने कहा, "हमारा लक्ष्य अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर वित्तीय सेवाओं को सरल और सुलभ बनाना है।" इसके साथ ही, कंपनी ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के निवेश समाधान भी लाने की तैयारी कर रही है.