A grand competition of entrepreneurs on 24 august: 24 को होगा उद्यमियों का महा दंगल
अविनाश पाराशर।
Ananya soch: A grand competition of entrepreneurs on 24 august
अनन्य सोच। A grand competition of entrepreneurs on 24 august: उद्यमियों का महा दंगल 24 august को होगा. United Council of Rajasthan Industries UCORI कार्यकारिणी के सात पदों के चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं. इस बार चुनावी घमासान में दो ग्रुप आमने-सामने हैं जिन्होंने अपनी पूरी ताकत झौंक रखी है. जहां एक ग्रुप जिसमें अधिकांश वो सदस्य हैं जो वर्षों से यूकोरी के पदों पर आसीन हैं. वहीं दूसरा समूह वो है जिसमें लगभग सभी नौजवान चेहरे हैं जो अपने अपने औद्यौगिक क्षेत्रों की ऐसोसिएशन व सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं.
यूकोरी के संस्थापक सुभद्र पापडीवाल ने बताया कि यूकोरी का गठन 1998 में किया गया था. जब राजस्थान की औद्योगिक नीति पर चर्चा प्रारंभ हुई थी. तब के जिला उधोग केंद्र के महाप्रबंधक अर्जुन राम मेघवाल (वर्तमान केन्द्रीय मंत्री) के आव्हान पर अनेकों ऐसोसिएशनों का सम्मिलित मंच बनाए जाने का प्रयास किया गया था, जिसमें पहले दिन बगरू औद्योगिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश बाजोरिया और हीरावाला औद्योगिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र जैन के साथ इस मंच का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद एक दो दिन में लगभग 9 ऐसोसिएशन इसमें जुड़ गए थे और सन् 2002 में राजस्थान के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हो गए थे. यूकोरी का मुख्य ध्येय राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों में उद्यमियों के हितों की निगरानी करना, सुझाव देना और अनुकूल वातावरण तैयार करना है.
24 अगस्त को होने जा रहे चुनाव में एक पैनल की तरफ से अध्यक्ष पद हेतु नीलेश अग्रवाल , महा सचिव उदय भुवालका , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा , उपाध्यक्ष ललित आहुजा , कोषाध्यक्ष प्रमोद माथुर , वरिष्ठ संयुक्त सचिव सुशांत गोयल , संयुक्त सचिव विश्वनाथ पोद्दार प्रत्याशी हैं.
वहीं दूसरे समूह से अध्यक्ष पद हेतु विनोद गुप्ता , महासचिव शरद कांकरिया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाई एस भाटी , उपाध्यक्ष विष्णु अवतार , कोषाध्यक्ष मुनेश सिगर , वरिष्ठ संयुक्त सचिव ओमप्रकाश गुप्ता , संयुक्त सचिव अनिल पोद्दार प्रत्याशी हैं.