Pravasi Rajasthani Diwas 2025: जयपुर में वैश्विक राजस्थानियों का संगम, 1 लाख करोड़ की ग्राउंडब्रेकिंग आज

उद्योग दिग्गजों की मौजूदगी, 8 लाख करोड़ की कुल परियोजनाओं का नया माइलस्टोन और प्रवासी राजस्थानियों के सम्मान का भव्य आयोजन

Pravasi Rajasthani Diwas 2025: जयपुर में वैश्विक राजस्थानियों का संगम, 1 लाख करोड़ की ग्राउंडब्रेकिंग आज

Ananya soch: Pravasi Rajasthani Diwas 2025

अनन्य सोच। राजस्थान 10 दिसंबर को ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ के अवसर पर वैश्विक स्तर पर फैले राजस्थानियों का अभूतपूर्व स्वागत करने जा रहा है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित यह आयोजन प्रवासी समुदाय के साथ सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक रिश्तों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के जेईसीसी सभागार में होगा. 

नेतृत्व की मौजूदगी और विज़न की प्रस्तुति

उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के विकास मॉडल, वैश्विक कनेक्ट और प्रवासी समुदाय की भूमिका पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे. इस सत्र को राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल भी संबोधित करेंगे. समारोह की शुरुआत ‘प्रगति पथ’ प्रदर्शनी के उद्घाटन से होगी, जिसमें राज्य में हुए विकास कार्यों की प्रमुख झलकें प्रस्तुत की जाएंगी. 

उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों की भागीदारी

कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी इसे और खास बनाती है. वेदांता ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल और टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा राज्य में निवेश, सुधारों और नई संभावनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे. 

1 लाख करोड़ की ग्राउंडब्रेकिंग और ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ का विमोचन

उद्घाटन सत्र में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों (एमओयू) की ग्राउंडब्रेकिंग की जाएगी. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बाद से राज्य में शुरु हुई परियोजनाओं की कुल राशि 8 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी, जो राजस्थान में औद्योगिक विकास के नए युग का संकेत है. 
साथ ही “कमिटमेंट इन एक्शन” कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें 2024 में हुए निवेश समझौतों की प्रगति और उनके वास्तविक क्रियान्वयन का विवरण दर्ज है. 

प्रवासी राजस्थानियों का सम्मान

दुनिया भर में अपनी प्रतिभा और उपलब्धियों से राजस्थान का नाम रोशन करने वाले चुनिंदा प्रवासी राजस्थानियों को ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’ प्रदान किया जाएगा. समारोह के अंत में मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास संबोधित करेंगे. 

ओपन हाउस और सेक्टोरल सत्रों पर विशेष फोकस

इस आयोजन का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा रहेगा ‘ओपन हाउस सत्र’, जिसमें प्रवासी राजस्थानियों और राज्य सरकार के बीच निवेश, विकास और सहयोग पर खुली चर्चा होगी. 
इसके अलावा, सात प्रमुख क्षेत्रों—रिन्यूएबल एनर्जी, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, जल संसाधन और माइनिंग—पर आधारित सेक्टोरल सत्र आयोजित होंगे। इनमें विशेषज्ञ, नीति निर्माता और उद्योग प्रतिनिधि तकनीकी नवाचार, निवेश की संभावनाओं और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे. 

सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन

कार्यक्रम का समापन राजस्थान की समृद्ध कला-संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुति से होगा. घूमर, कालबेलिया और लोकनृत्यों के साथ प्रसिद्ध कलाकारों का एक विशेष फ्यूज़न परफॉर्मेंस इस शाम को यादगार बनाएगा.