Global Youth Summit 2024: जयपुर के अंकित जैन ने वियतनाम में किया भारत का प्रतिनिधित्व

अविनाश पाराशर। अवॉर्ड देकर किया सम्मान, 5 देशों के साथ एमओयू

Global Youth Summit 2024: जयपुर के अंकित जैन ने वियतनाम में किया भारत का प्रतिनिधित्व

Ananya soch: Global Youth Summit 2024

अनन्य सोच। Global Youth Summit 2024: कृषि विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान निभाने के लिए जयपुर निवासी अंकित जैन को वियतनाम में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. वियतनाम के कैंथो शहर में आयोजित ग्लोबल यूथ समिट 2024 में अंकित ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. स्टार्टअप ईएफ पॉलीमर के को फाउंडर अंकित जैन अपने विशिष्ट उत्पाद फसल अमृत के लिए जाने जाते हैं. यह फसल उत्पादन बढ़ाने और जल उपभोग को कम करने में किसानों के लिए बेहद मददगार साबित हुआ है. इसके उपयोग के लिए 5 देशों के साथ एमओयू भी साइन किया गया हैं. अंकित जैन ने बताया कि फसल अमृत के जरिए राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है. एमओयू से भविष्य में इन देशों में खेती की स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.