यूजर चार्ज के विरोध में मंडी व्यापारियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Ananya soch: Market traders protest against user charges, submit memorandum to Chief Minister
अनन्य सोच। राजस्थान सरकार द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में 0.50 प्रतिशत यूजर चार्ज लगाए जाने के विरोध में प्रदेशभर के मंडी व्यापारियों ने आज जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने मांग की कि यह निर्णय तुरंत वापस लिया जाए, क्योंकि इससे किसानों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं—तीनों के हित प्रभावित हो रहे हैं.
व्यापारियों का कहना है कि इस यूजर चार्ज से मंडी में व्यापार ठप पड़ने की स्थिति बन गई है और वस्तुएं महंगी हो जाने से ग्राहक मंडी से दूरी बना रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्णय नहीं बदला गया तो प्रदेशभर के मंडी व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
ज्ञापन पर रामचरण नाटाणी, अविनाश जैन, सतीश पापडीवाल, मयंक ठाकुरिया, प्रदीप अग्रवाल सहित कई मंडियों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए. व्यापारियों ने बताया कि वे पहले से ही मंडी टैक्स, कल्याण सेस, यू.डी. टैक्स, जीएसटी और आयकर जैसे अनेक करों का वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह नया चार्ज मंडियों में भ्रष्टाचार बढ़ाएगा और छोटे व्यापारियों को पूरी तरह बेरोजगार कर देगा.