International Vishwakarma Gold Art Show: पहली बार आयोजित किया जाएगा इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो

अविनाश पाराशर। International Vishwakarma Gold Art Show: देश की चारो दिशाओं की जूलरी होगी गुलाबी नगरी के रैंप पर

International Vishwakarma Gold Art Show: पहली बार आयोजित किया जाएगा इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो

Ananya soch: International Vishwakarma Gold Art Show

अनन्य सोच। International Vishwakarma Gold Art Show: देश भर की कला जयपुर के मंच पर होगी और फैशन की बानगी भी पेश की जाएगी. इसके लिए आर्टिस्ट लोगों ने पिछले दिनों 18 हजार किलोमीटर का सफर करके देश भर के आर्टिस्टों को जोड़ा. मौका होगा भारतीय स्वर्णकार संघ के 31 अगस्त से 2 सितंबर तक बिडला ऑडिटोरियम में होने वाले इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो-2024 का, जिसका पोस्टर विमोचन और प्री-ईवेंट गुलाबी नगरी में आयोजित किया गया. 

राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स में पोस्टर-ब्रोशर लॉन्च कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलीचंद कड़ेल, प्रदेश महामंत्री बाबूलाल कड़ेल, त्रिलोक चंद कड़ेल, श्याम सुंदर जोड़ा, कृष्णा खलबलिया, ललित सणखत, रजत सोनी आदि उपस्थित रहे. 
गौरतलब है कि एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर वित्त मंत्री को कीमती धातुओं पर सीमा शुल्क में कटौती के लिए आभूषण उद्योग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित भी किया. इस अवसर पर निर्मला सीतारमण ने इंटरनेशनल विश्वकर्मा स्वर्ण कला शो का पोस्टर लॉन्च करते हुए शुभकामनाएं दीं. 

कला के प्रति बढ़ेगा आकर्षण:
शो का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार का कला के प्रति ध्यान आकर्षण करना है. उन्होंने बताया, कि भारत को फिर से गुरु शक्ति व विलक्षणता को पुनर्स्थापित करना है तो हमारी सरकारों को अतीत की बहुमूल्य कलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें और भी गुणी बनाना होगा. 
इसके लिए नई पीढ़ी के साथ हाथ के पुराने आर्टिस्ट को एक मंच पर लाया जाएगा और लाइव सेशन आयोजित होंगे. साथ ही पुरानी जूलरी को लेकर एक फैशन शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें नोर्थ, साउथ, ईस्ट और वेस्ट की जूलरी रैंप पर होंगी.