Saavan Kumar Tak: सावन कुमार टाक की याद में 9 अगस्त को जयपुर में सजेगी गीतों भरी शाम
अविनाश पाराशर। -उषा खन्ना, पदमिनी कोल्हापुरे, अनिल धवन, जुुगनू और अहसान कुरैशी सहित कई फिल्मी हस्तियां आएंगी -गायक विपिन सचदेव, रवीन्द्र शिन्दे, ममता सिंह, डिंपल वर्मा और प्यारे चौहान सुनाएं सावन कुमार की फिल्मों के हिट गीत
Ananya soch: Saavan Kumar Tak
अनन्य सोच। जाने-माने फिल्म निर्माता, निर्देशक और गीतकार सावन कुमार टाक की याद में जयपुर में पहली बार उनकी फिल्मों के सुपरहिट गीतों से सजी शाम आयोजित की जाएगी। इस मौके पर संगीतकार और सावन कुमार की पत्नी उषा खन्ना, फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे, अभिनेता अनिल धवन, जुगनू और हास्य कलाकार अहसान कुरैशी सहित कई हस्तियां इस गीतों भरी शाम में उपस्थित रहेंगी। सावन कुमार टाक के भान्जे और फिल्म निर्माता नवीन टाक ने बताया की ये कार्यक्रम सावन कुमार परिवार की ओर से 9 अगस्त को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा । इस मौके पर जाने माने गायक विपिन सचदेव, रवीन्द्र शिन्दे, ममता सिंह, डिंपल वर्मा और प्यारे चौहान सावन कुमार की फिल्मों के हिट प्रस्तुत करेंगे।
सावन कुमार का 25 अगस्त, 2022 को 86 साल की उम्र में निधन हो गया था। जयपुर में उनसे बातचीत का अन्तिम कार्यक्र्रम राजस्थान फोरम की ओर से 20 मई, 2019 को आयोजित किया गया था जिसमें शायर इकराम राजस्थानी ने उनसे उनकेे फिल्मी सफर की बातें की थीं।
सावन कुमार जयपुर के थे।
उनके निर्देशन में फिल्म सौतन, सनम बेवफा, साजन की सहेगी और चांद का टुकड़ा ने फिल्मी दुनिया मेें खूब धूम मचाई। सावन कुमार ने कई गीत भी लिखे। इन गीतों में बरखा रानी जरा जमके बरसो, तेरी गलियों मेे ना रखेंगे कदम, जिंदगी प्यार का गीत है, और शायद मेरी शादी का खयाल दिल में आया है ने फिल्म जगत मेें नई हलचल पैदा कर दी थी।