सरकार राजस्थानी फिल्मों को दिलाए सिनेमाघर

बिंदणी भाग ज्यासी मूवी का हुआ प्रीमियर

अनन्य सोच, जयपुर। राजस्थान सरकार राजस्थानी फिल्मों को सिनेमा दिलाए तो अपनी इंडस्ट्री नंबर वन बन सकती है। आज अन्य सभी फिल्म इंडस्ट्री को वहां की सरकार सपोर्ट कर रही है, जिससे वे सम्पन्न हैं। यह विचार राजस्थानी सिनेमा को लेकर स्टार फिल्म्स इन्फोटेनमेंट की ओर से निर्मित बिंदणी भाग ज्यासी के प्रीमियर पर राजस्थानी फिल्मों के निर्मता और कलाकारों ने रखे। इस मौके पर इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए कई सुझाव भी दिए गए।

विद्याधर नगर स्थित सिनेस्टार मल्टीप्लेक्स में हुए प्रीमियर में फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और तकनीशियन के साथ राजस्थानी सिनेमा से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, राजस्थान में राजस्थानी सिनेमा बनाने वालों की कमी नहीं है। सरकार ने निर्माताओं को अनुदान की व्यवस्था की है, लेकिन जब तक राजस्थान के सिनेमाघरों को राजस्थानी फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए पाबंद नहीं किया जाएगा तब तक राजस्थानी सिनेमा के उन्नयन की मुहिम अधूरी रहेगी। सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म में गोविंद सिंह राजपूत, निराली सोनी, नीतू भट्ट, राजन पुरी, सिकंदर चौहान ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्देशक  दिनेश राजपुरोहित हैं। फिल्म जल्द राजस्थान के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।