तमाशा पर आधारित 'शिव महिमा' 30 को
अनन्य सोच, जयपुर। लोक नाट्य शैली तमाशा शास्त्रीय संगीत पर केन्द्रित है। उसी कड़ी में 30 मार्च को रवीन्द्र मंच के स्टूडियो थियेटर में सायं 7 बजे तमाशा "शिव महिमा का गुणगान तमाशा शैली पर तमाशा साधक दिलीप भट्ट एकल प्रस्तुति देंगे। परम्परा नाट्य समिति द्वारा यह प्रस्तुति पेश होगी। संस्था प्रवक्ता सचिन भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह शिव महिमा शिवजी के रूप और पार्वती पति हर हर शंभो, ताडक बाबा भोले बाबा के स्वरूप को शास्त्रीय रागों में तमाशा साधक दिलीप भट्ट द्वारा पेश किया जाएगा। शिव महिमा में लहरिया, गणवंदना के साथ-साथ रंगीला शंभो गौरा ले पधारो प्यारा पावणा, गणगौर का गायन, काले भुजंग सिर धरे इक जोगी आया, अजी औजी बाबा, औ ताडक त्रिपुरारी जैसी रचनायें पेश करेंगे। इस शिव महिमा में आप सुधि दर्शक सादर आमंत्रित है।