फिल्म डायरेक्टर ताहिरा कश्यप ने कहाँ, सुनो सबकी, करो मन की

ताहिरा कश्यप ने कहा कि आज के समय में सभी टीनएजर्स किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर इनके हजारों-लाखों फॉलोअर्स हैं और ये बहुत एक्टिव रहते हैं. इसलिए सिर्फ फिल्म स्टार्स ही नहीं, बल्कि युवा भी सेलेब्रिटी कहलाने योग्य हैं. 

फिल्म डायरेक्टर ताहिरा कश्यप ने कहाँ, सुनो सबकी, करो मन की

Ananya soch: 

अनन्य सोच। Film director Tahira Kashyap का कहना है कि “सक्सेस की परिभाषा हर स्टेप पर बदलती रहती है. पहले रिश्तों में, फिर करियर में और बाद में फिल्ममेकिंग में इसकी परिभाषा अलग-अलग हो गई. Movie बनाने में बहुत मेहनत लगती है और मेरा मानना है कि ‘सुनो सबकी, करो मन की’.” ताहिरा कश्यप गुरुवार को ficci flo jaipur chapter की ओर से आयोजित “फ्लो साहस: स्कार्स टू स्टार्स” कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रही थीं. कार्यक्रम जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में हुआ 

 कैंसर से सीखा जीवन का असली सबक

कैंसर सर्वाइवर ताहिरा ने कहा कि जब जीवन में अचानक कोई बड़ा संकट आता है, तो इंसान सबकुछ सीखने लगता है. “जो अच्छा होता है वह भी रैंडम है और जो बुरा होता है वह भी रैंडम है, इसलिए जीवन में स्ट्रेस लेकर मत चलो.” उन्होंने कैंसर से पहले और बाद के अनुभव साझा किए और कहा कि कठिनाइयों ने ही उन्हें मजबूत बनाया. 

इस मौके पर “जीते हैं...” सॉंग पर डांस मूवमेंट प्रस्तुत किया गया, जिसके जरिए कैंसर अवेयरनेस का संदेश दिया गया. ficci flo jaipur chapter की प्रेसिडेंट रिम्मी शेखावत और पूर्व अध्यक्ष विन्ने कक्कड़ ने ताहिरा का स्वागत किया.