Dhurandhar movie: चार दिग्गजों की सुपर-एक्शन टीम के साथ बना हिंदी सिनेमा का सबसे विशाल एक्शन कैनवास
Ananya soch: Dhurandhar movie
अनन्य सोच। हिंदी सिनेमा की एक्शन शैली को नए स्तर पर ले जाते हुए धुरंधर चार वैश्विक एक्शन मास्टर्स को एक साथ लेकर बनी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म बन गई है. एजाज़ गुलाब, सी-यंग ओह, यानिक बेन और रामज़ान बुलुत—ये चारों विशेषज्ञ अपनी विशिष्ट शैलियों के साथ फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस जोड़ते हैं, जो भारतीय फिल्मों में शायद ही कभी एक ही प्रोजेक्ट में देखने को मिलते हैं.
पहले लुक से लेकर धमाकेदार ट्रेलर तक, फिल्म के हर विज़ुअल में स्टंट डिज़ाइन की बारीक योजना और विशाल पैमाना साफ झलकता है. प्रोडक्शन सूत्रों के अनुसार, फिल्म में कई लेयर वाले सेट-पीसेज़ तैयार किए गए, जिनमें क्लोज़-कॉम्बैट, मल्टी-लेवल चेस, हाई-रिगिंग और बड़े आउटडोर यूनिट्स जैसे विविध एक्शन स्टाइल एक ही फ्रेम में सम्मिलित हैं.
एजाज़ गुलाब भारतीय प्रैक्टिकल एक्शन का प्रभाव दिखाते हैं, जबकि सी-यंग ओह कोरियाई क्लोज़-कॉम्बैट की तीखी और रिदमिक मार्शल शैली लाते हैं। यानिक बेन यूरोपीय पार्कौर की गतिशीलता जोड़ते हैं, वहीं रामज़ान बुलुत तुर्की-यूरोपीय रियलिज़्म के साथ एक्शन को और गहराई देते हैं. यह अनूठा संयोजन फिल्म को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक्शन भाषा प्रदान करता है.
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की दमदार स्टारकास्ट से सजी धुरंधर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है. जियो स्टूडियोज़ प्रस्तुत यह बी62 स्टूडियोज़ प्रोडक्शन 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में जबरदस्त सिनेमाई एक्शन तूफ़ान लेकर आ रहा है.