Iifa news today: इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा, राजस्थान मेरे दिल में एक खास जगह रखता है

Iifa news today: इस बॉलीवुड एक्टर ने कहा, राजस्थान मेरे दिल में एक खास जगह रखता है

Ananya soch: Iifa news today

अनन्य सोच। iifa 2025 latest news: actor vijay varma का कहना है कि राजस्थान मेरे दिल में एक खास जगह रखता है. मैंने अपने बचपन की गर्मियाँ किशनगढ़ में अपनी नानी के घर और राजस्थान के विभिन्न शहरों में बिताईं. वे मेरे शुरुआती 20 वर्षों की कुछ सबसे बेहतरीन और सुकून देने वाली यादें थीं, जो इस वापसी को और अधिक सार्थक बनाती हैं.

IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 की मेजबानी करना अपने आप में अलग ही अहसास करा रहा है. इस मौके पर वर्मा ने जोधपुर की हेरिटेज जगहों पर विजिट कर उसकी खुबसुरती निहारते हुए नजर आए.