श्रीकृष्ण प्रभु की लीलाओं का नाट्य मंचन रविवार को

Ananya soch: Lord Krishna's natak "Shri Krishna Prem Ras"
अनन्य सोच। आज की युवा पीढ़ी को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का महत्व समझाने एवं उनकी महिमा को आज के युग के अनुसार अनुभव कराने के उद्देश्य से द दीवा'स क्लब की ओर से विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में रविवार 16 फरवरी को शाम 5 बजे से नाट्य मंचन "श्रीकृष्ण प्रेम रस" का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में सीरियल 'महाभारत' फेम अभिनेता सुरेन्द्रपाल जोशी एवं अभिनेत्री अनीता कुलकर्णी प्रभु श्रीकृष्ण के जीवन-दर्शन को नाटिका के माध्यम से मंच पर जीवन्त करेंगे. द दीवा'स क्लब की फाउंडर डायरेक्टर कीर्ति शर्मा और सह आयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में पहली बार होने जा रहे "श्रीकृष्ण प्रेम रस" में फिल्मी जगत के कलाकारों द्वारा कान्हा के स्वरूप और जीवन को एक कहानी स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा. यह एक अद्भुत और दिल को छू लेने वाला कार्यक्रम है, जो श्रद्धालुओं के जीवन में एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा और प्रेरणा पाकर उन्हें जीवन का एक नया परिपेक्ष्य देखने को मिलेगा.