Awara Hoon program: अल्बर्ट हॉल पर 14 और 15 दिसंबर को होगा 'आवारा हूं' कार्यक्रम
रोटरी क्लब जयपुर क्राउन व रोटरी क्लब जयपुर उड़ान की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रम लगातार 30 घंटे की संगीतमय सुरमला में सजेंगे राज कपूर के 425 से ज्यादा यादगार नग्में
Ananya soch: Awara Hoon program
अनन्य सोच। Awara Hoon program: जयपुर की गुलाबी सर्दी सुर-तरानों के साथ और यादगार बन जाएगी, मौका होगा रोटरी क्लब जयपुर क्राउन और रोटरी क्लब जयपुर उड़ान की ओर से संगीतमय सुरमला 'आवारा हूं' कार्यक्रम के भव्य आयोजन का. बॉलीवुड के शो-मैन राज कपूर के 100 वें जन्मदिन पर उनको ट्रिब्यूट देते हुए उनके 425 से ज्यादा यादगार नग्मों को लगातार 30 घंटों तक सुरमला में पिरोया जाएगा. 14 और 15 दिसंबर को होने वाले इस आयोजन में गेस्ट सिंगर इंडियन आइडल फाइनलिस्ट पियूष पंवार के साथ ही जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, ग्वालियर और दिल्ली से लगभग 150 सिंगर्स अपनी आवाज़ का जादू बिखेरते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ और डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत के साथ ही रोटरी क्लब के गणमान्य डीजी राखी गुप्ता, पीडीजी अशोक गुप्ता, अजय काला, इवेंट चेयरमैन विशाल गुप्ता, डायरेक्टर विनोद गर्ग एवं अन्य लोग उद्घाटन सत्र में शिरकत करेंगे. इवेंट चेयरमैन रोटेरियन विशाल गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का खास आयोजन लोगों को संगीत का आनंदमय अनुभव देने के लिए हो रहा है. जहां 14 दिसंबर को 12 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा और 15 दिसंबर की शाम 7 बजे से भव्य समापन होगा. इसी के साथ रोटरी क्लब 3056 डिस्ट्रिक्ट के 3000 से ज्यादा रोटेरियन सम्मिलित होंगे.