पांच से पिचत्तर साल के सुर साधक सुनाएंगे "युगल गीत"
जाने-माने गायक आमोद चतुर्वेदी के निर्देशन में 22 जून को सजेगी ‘सुरीली शाम सुर के नाम’
Ananya soch:
अनन्य सोच। शहर में शनिवार 22 जून को पांच से पिचहत्तर साल के सुर साधक सुपर हिट फिल्मी युगल गीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
‘सुरीली शाम सुर के नाम’ नामक ये कार्यक्रम इस दिन सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल ऑडिटोरिम में शाम 5:00 बजे से किया जायेगा. इस संगीत संध्या का आयोजन शहर के जाने-माने गायक एवं संगीत गुरु आमोद चतुर्वेदी के निर्देशन में "सुर म्यूजिक एकेडमी" के बैनर तले किया जाएगा.
कार्यक्रम संचालक आभा द्वीवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में एकेडमी के विभिन्न आयु वर्ग के 5 से 75वर्ष तक के सभी सुर साधकों द्वारा युगल गीतों की लाइव बैंड पर प्रस्तुति दी जायेगी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ," ईशारों इशारों में दिल लेनेवाले", "आप यूँ ही अगर हम से मिलते रहे "सैंया ले गयी जिया", जैसे सुपर हिट फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंच संचालन आभा द्विवेदी करेंगी.