film Bharakhama: राजस्थानी सिनेमा के कलाकार जयपुर में करेंगे पैदल मार्च, होगा ट्रेलर लॉन्च

अविनाश पाराशर। एक्टर श्रवण सागर कल्याण के नेतृत्व में भाषा और सिनेमा की जगाएंगे अलख,  6 सितम्बर को देशभर में रिलीज होगी फिल्म भरखमा

film Bharakhama: राजस्थानी सिनेमा के कलाकार जयपुर में करेंगे पैदल मार्च, होगा ट्रेलर लॉन्च

Ananya soch: film Bharakhama

अनन्य सोच। film Bharakhama: राजस्थानी फिल्म भरखमा को जयपुर में अनोखे अंदाज में प्रमोट किया जाएगा. जयपुर में फिल्म की पूरी टीम एक साथ राजस्थानी भाषा और सिनेमा से जुड़े लोगों के साथ 22 अगस्त गुरुवार को त्रिवेणी नगर से लेकर रिद्धि सिद्धि चौराहे तक पैदल मार्च करेंगे. यहां सभी राजस्थानी भाषा, संस्कृति और सिनेमा को आगे बढ़ाने के मकसद से युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे. राजस्थानी साहित्य की अनुपम कृति भरखमा पर बनी यह फिल्म राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन को बयां करेंगे. इस पैदल मार्च के दौरान फिल्म के मुख्य कलाकार श्रवण सागर कल्याण के नेतृत्व में सभी कलाकार फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. इस पैदल मार्च में हरियाणा की स्टार अंजलि राघव, गरिमा कपूर, एक्टर राजवीर गुर्जर बस्सी, निक्स बोहरा सहित राजस्थान के कई बड़े इंफ्लुएंसर्स शामिल होंगे. श्रवण सागर ने बताया कि यह फिल्म 6 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होगी. राजस्थान के अलावा भारत के कई राज्यों में इसे रिलीज करने की प्लानिंग है. 

 इस फिल्म का लेखन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और लेखक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी (नेशनल हेल्थ मिशन, डायरेक्टर) ने किया है. यह फिल्म उनक राजस्थानी कहानी संग्रह ‘भरखमा’ पर बनी है, जिसे दो साल पहले साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस फिल्म को पीके सोनी एवं सोनी सांवता एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. श्रवण सागर ने बताया कि पैन इंडिया रिलीज के जरिए देशभर में रह रहे प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों तक अपनी भाषा और सिनेमा को पहुंचाना है. 

 राजस्थानी फिल्म भरखमा के पोस्टर को राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रीय सलाहकार और शिक्षाविद् राजवीर सिंह चलकोई, राजस्थानी साहित्यकार छैलू चारण छैलू, एक्टर श्रवण सागर कल्याण, प्रोड्यूसर पीके सोनी, एक्टर राजवीर गुर्जर बस्सी सहित कई नामचीन लोग मौजूद रहे.