“सीएम भजन लाल शर्मा से वैश्विक–राष्ट्रीय चैप्टर प्रतिनिधियों की मैराथन बैठकें: निवेश व विकास के नए द्वार खुलने की उम्मीद”

“सीएम भजन लाल शर्मा से वैश्विक–राष्ट्रीय चैप्टर प्रतिनिधियों की मैराथन बैठकें: निवेश व विकास के नए द्वार खुलने की उम्मीद”

Ananya soch: “Global-National Chapter representatives hold marathon meetings with CM Bhajan Lal Sharma: Hope to open new doors for investment and development”

अनन्य सोच। राजस्थान सरकार ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 9 और 11 दिसंबर 2025 को देश-विदेश के विभिन्न चैप्टर प्रेसीडेंट्स एवं प्रतिनिधिमंडलों से विस्तृत संवाद करेंगे. यह दो-दिवसीय बैठकों की श्रृंखला प्रदेश में निवेश, उद्योग विस्तार, सामाजिक विकास प्रस्तावों और संभावित साझेदारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. 

9 दिसंबर को प्रस्तावित बैठकों में कोयम्बटूर, बेंगलुरु, रांची, काठमांडू, मुंबई, अहमदाबाद, गुवाहाटी और रियाद चैप्टरों के प्रतिनिधि दल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. वहीं, 11 दिसंबर को सूरत, लंदन, दुबई, सिंगापुर, कम्पाला, टोक्यो, दोहा, म्यूनिख, न्यूयॉर्क, भुवनेश्वर, नैरोबी, कोलकाता और दिल्ली चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल सहभागिता करेंगे. 

इन प्रतिनिधिमंडलों में चैप्टर प्रेसीडेंट्स के साथ कार्यकारिणी सदस्यों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, निवेशकों तथा विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों का समावेश रहेगा. सभी दल अपने-अपने निवेश प्रस्तावों, CSR एवं सामाजिक विकास से जुड़े सुझावों और भविष्य की साझेदारी की संभावनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. 

राज्य सरकार के अनुसार, बैठकों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल के लिए अलग-अलग समय स्लॉट निर्धारित किए गए हैं, जिससे विषयगत चर्चा, प्रस्तावों की समीक्षा और आगामी सहयोग की दिशा तय करने में सुगमता होगी. 

सरकार का मानना है कि ये संवाद न केवल प्रदेश में निवेश को नई गति देंगे, बल्कि राजस्थान के आर्थिक एवं सामाजिक परिदृश्य को भी नई दिशा प्रदान करेंगे.