जयपुर में रंगों और संस्कृति का संगम बनेगा लेहरिया फ़ेस्ट सीज़न 3

जयपुर में रंगों और संस्कृति का संगम बनेगा लेहरिया फ़ेस्ट सीज़न 3

 Ananya soch: Leheriya Fest Season 3

अनन्य सोच। Leheriya Fest news: राजस्थान की परंपरा, संस्कृति और लोकजीवन को समर्पित Leheriya Fest इस बार और भी भव्य रूप में आयोजित होने जा रहा है. एम्प्रेस क्लब की ओर से वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिज़ॉर्ट में होने वाले इस आयोजन की खासियत यह होगी कि टीवी अभिनेत्री और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” फेम लता सबरवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. 

इस बार का उत्सव विशेष है क्योंकि इसमें जयपुर की 800 से अधिक महिलाएँ भाग लेंगी और लेहरिया की रंगीन परंपरा को जीवंत बनाएंगी. मंगलवार को हुए पोस्टर विमोचन समारोह में पवन गोयल, खुशबू शर्मा, नीता अग्रवाल, श्वेता मेहता मोदी, वर्तिका जैन, शानू महर्षि और भीम सिंह कासनियां सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. 

लोकगायिका मीना कुमारी राठौड़ और मधु भट्ट अपनी प्रस्तुतियों से राजस्थानी लोकसंगीत का रस घोलेंगी. आयोजन की डायरेक्टर खुशबू शर्मा ने बताया कि यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति, परंपरा और एकता का संगम है. रंगीन प्रदर्शनी, लोकनृत्य, संगीत और कला इसकी मुख्य पहचान होंगे.