Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो के ग्रूमिंग सैशन संपन्न, बच्चों को मिले ग्रूमिंग टिप्स
![Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो के ग्रूमिंग सैशन संपन्न, बच्चों को मिले ग्रूमिंग टिप्स](https://ananyasoch.com/uploads/images/2025/01/image_750x_677534febe3bd.jpg)
Ananya soch: Heritage Kids Fashion Show
अनन्य सोच। Heritage Kids Fashion Show: हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन- 2 के ग्रूमिंग सैशन अजमेर रोड स्थित एसडीएफ संपन्न हुए। कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 15 साल के बच्चे भाग ले रहे है.
ग्रूमिंग सेशन में कोरियोग्राफर अलका श्रीवास्तव व सोनाली कंवर ने बच्चों को रैंप वॉक, फोटो सेशन के टिप्स दिए. किड्स शो में भाग ले रहे किड्स मॉडल्स को एक्सपर्ट पैनल ने फोटोशूट, कैमरा फेस, मॉडलिंग, फैशन, रैंप, स्टाइलिंग इत्यादि से संबंधित जानकारी एवं टिप्स दिए.
बच्चों ने भी इस एक्टिविटी को खूब एंजॉय किया और अपने कॉन्फिडेंस को निखारा. अर्चना ने बताया कि इस फैशन शो की फाइनलिस्ट बच्चों के ऑनलाइन-ऑफलाइन ग्रूमिंग सेशन फैशन से जुड़े एक्सपर्ट द्वारा लिए गए। ग्रूमिंग सैशन में चाइल्ड मॉडल एक्टर अर्विक बैराठी, मॉडल भवि सोकल सहित अन्य चाइल्ड मॉडल्स ने ग्रूमिंग में भाग लिया. ये किड्स शो 5 जनवरी को अजमेर रोड स्थित अमर पैलेस में आयोजित होगा.