male category pageant "Mr. Rajasthan: राजस्थान के मेल कैटेगरी पेजेंट "मिस्टर राजस्थान 2024 सीजन 3" के पहले इन्टरव्यू कम ऑडिशन राउंड का हुआ आयोजन

अविनाश पाराशर। male category pageant "Mr. Rajasthan: - रॉयल बैटल ऑफ राजस्थान के स्लोगन के साथ ऑडिशन में पार्टिसिपेंट्स ने भरी हुंकार, नजर आया तगड़ा कंपीटिशन।  -- डिफरेंट टास्क में पार्टिसिपेंट्स ने खुद को किया प्रूव, चैलेंजेस का खुलकर किया सामना।  -- पेजेंट के माध्यम से राजस्थान के रिच कल्चर और ट्रेडिशन को किया जाएगा प्रमोट, वोकल फोर लोकल पर रहेगा फोकस। 

male category pageant "Mr. Rajasthan: राजस्थान के  मेल कैटेगरी पेजेंट "मिस्टर राजस्थान 2024 सीजन 3" के पहले इन्टरव्यू कम ऑडिशन राउंड का हुआ आयोजन

Ananya soch: male category pageant "Mr. Rajasthan

अनन्य सोच। male category pageant "Mr. Rajasthan: दिल दिमाग में फौलादी इरादे और कुछ कर गुजरने की चाहत लेकर, जूरी के डिफरेंट टास्क को कंप्लीट कर मिस्टर राजस्थान का खिताब जीतने का सपना लिए मेल मॉडल्स ने रैंप पर अपना हुनर दर्शाया.

मौका था राजधानी जयपुर में रविवार को अजमेर रोड स्थित होटल रीगल बाय रिदम में ए इन्फिनिटी टेकओवर्स की ओर से रॉयल बैटल ऑफ राजस्थान की थीम पर आयोजित किए जा रहे मेल कैटेगरी के पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2024 सीजन 3 के फर्स्ट इंटरव्यू कम ऑडिशन राउंड का. जिसमें 18 से 35 साल तक के मेल पार्टिसिपेंट्स ने पूरे दमखम के साथ ब्लैक टी शर्ट, ब्लू डेनिम और बूट्स के कॉम्बिनेशन में अपने टैलेन्ट व स्किल्स को जूरी पैनल के सामने एक्सपोज किया. 

आयोजक अनूप चौधरी ने बताया कि इस ऑडिशन के लिए 2000 से अधिक ऑनलाइन एंट्रीज प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 300 पार्टिसिपेंट्स को इस ऑडिशन के लिए बुलाया गया. जयपुर सहित राजस्थान के लगभग हर एक शहर से लड़कों ने इस ऑडिशन के लिए एप्लाई किया है और अपना उत्साह दिखाया है. इस पेजेंट का उद्देश्य राजस्थान के रिच कल्चर और ट्रेडिशन को प्रमोट करने के साथ साथ वोकल फोर लोकल के लिए काम करना है. इस पेजेंट के विजेता को राजस्थानी मूवी, म्यूजिक वीडियो एल्बम, प्रिंट शूट्स, रैंप शोज जैसे अन्य कई प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका दिया जाएगा. कुल मिलाकर 30 मॉडल्स को ग्रैंड फिनाले के लिए सेलेक्ट किया जाएगा। शो के फिनाले से पहले सभी पार्टिसिपेंट्स को ऑडिशन राउंड्स, पर्सनल इंटरव्यू राउंड्स, तीन दिन की ग्रूमिंग क्लासेज, फिटनेस सेशन, फोटोशूट सेशन, रैंप वॉक रिहर्सल दी जाएगी.इस पेजेंट का ग्रैंड फिनाले अगले महीने जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा. 

इस ऑडिशन के दौरान जज की भूमिका में मिस्टर राजस्थान 2023 अंश वालिया, फिटनेस एक्सपर्ट डीके सिंह और फैशन कोरियोग्राफर राहुल शर्मा उपस्थित रहे.