11th season of Elite Miss Rajasthan: ख्वाबों को पंख देने के लिए मां ने भी की बेटियों के साथ रैंप पर वॉक
अविनाश पाराशर। एलीट मिस राजस्थान का 11वां सीजन शुरू, प्रदेश भर में होंगे आयोजन।
Ananya soch:11th season of Elite Miss Rajasthan
अनन्य सोच। 11th season of Elite Miss Rajasthan: जयपुर की सावनी फुहारें उस समय और भी सुहानी हो गईं जब राजस्थान भर से आईं गर्ल्स ने जयपुर के रैंप पर टैलेंट दर्शाया। हर कोई ताज को पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही थी, और उन्होंने जूरी के सवालों के जवाब पूरे आत्मविश्वास से देकर विमन एम्पावरमेंट को बुलंद किया. ये अनूठा नजारा था एलीट मिस राजस्थान सीजन-11 की शुरुआत का, जो ऑडिशन के रूप में जरूर हुई लेकिन हजारों गर्ल्स ने टैलेंट दर्शाया। अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा बैंक्वेट में हुए आयोजन में शो डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, कि इस मौके पर चीफ गेस्ट जगदीश चंद्रा रहे, जिन्होंने गर्ल्स को मोटिवेट किया। साथ ही सीनियर मॉडल, आकांक्षा , तनु,रिया, शीना, फिरदौस, नेहा, मिताली आदि ने शिरकत की।
रेड ड्रेस रही थीम:
आयोजन में पूरे प्रदेश की गर्ल्स ने हिस्सा लिया, जिसमें सबसे ज्यादा भागीदारी जयपुर की गर्ल्स की थी। सभी के लिए रेड ड्रेस को थीम के रूप में रखा गया था।
छोट शहरों का टैलेंट भी दिया दिखाई:
इस मौके पर छोटे शहरों की गर्ल्स ने भी भागीदारी की और टैलेंट शोकेस किया। उन्होंने साबित किया, कि वे भी मेट्रो सिटी की मॉडल्स के साथ कम्पीट करके स्वयं आगे ले जा सकती हैं।
इस मौके पर गर्ल्स के पेरेंट्स भी साथ आए, जिन्होंने रैंप पर उनके साथ वॉक करते हुए बेटियों को मोटिवेट किया और उनके ख्वाबों को आगे बढ़ाने में मदद की।
4000 गर्ल्स ने कराया रजिस्ट्रेशन:
गौरव गौड़ ने बताया, कि एलीट मिस राजस्थान का ये 11वां सीजन है और ये ही कारण है कि करीब 4 हजार गलर्स रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं और रजिस्ट्रेशन अभी-भी जारी हैं।
गर्ल्स की सुविधा के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रशन भी रखे गए, जिससे वे वेन्यू पर आकर भी ऑडिशन का हिस्सा बन सके और सभी को समान अवसर मिले।
प्रदेश भर में करेंगे आयोजन:
डायरेक्टर्स ने बताया, कि ये शुरुआत है और अभी उदयपुर, जोधपुर, कोटा जेसे शहरों में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे। साथ ही ऑन लाइन भी गर्ल्स हमसे जुड़ रही हैं। उनको भी मौका देने का निर्णय लिया जाएगा।